भागलपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए. इसपर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वायुसेना को बधाई दी है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा आतंकवादियों के कायराना हमले का भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके जवाब दे दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा हो गया है.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था, जवानों के खून के एक-एक कतरे का बदला लिया जाएगा. वह बदला आज पूरा हो गया है. मोदी ने कहा कि इसके लिए वायुसेना के जवानों को धन्यवाद देता हूं.