पटना: बिहार में सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. अभी किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार का चयन नहीं किया है. इस बीच पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी नेत्री सुषमा साहू ने दावा ठोक दिया है.
'दूसरे उम्मीदवार का चयन करे'
बीजेपी नेत्री ने कहा कि पटना से हमेशा एक ही उम्मीदवार का नाम जाता है. सुषमा स्वराज ने भी 33 प्रतिशत आरक्षण की बात की थी. जब महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़ कर शामिल होती है तो फिर उनके उम्मीदवारी पर चर्चा क्यों नहीं होती है. प्रदेश नेतृत्व अब बांकीपुर विधानसभा सीट के लिए दूसरे उम्मीदवार का चयन करे.
'आलाकमान का फैसला मंजूर'
विधायक नितिन नवीन ने कहा कि पार्टी में हजारों कार्यकर्ता होते हैं. पार्टी पर सबका अधिकार होता है. जो भी पार्टी के लिए काम करते है उनकी भी इच्छा होती है और ये जायज भी है. लेकिन इसपर फैसला आलाकमान करता है. जो भी फैसला होगा हम उसका स्वागत करेंगे.
बांकीपुर सीट पर फंसा पेंच
बांकीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आई है. वर्तमान में भी इस सीट पर बीजेपी के ही विधायक नितिन नवीन हैं. बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सुषमा साहू ने इसबार बांकीपुर सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. यही कारण है कि इस बार नितिन नवीन की बांकीपुर सीट पर पेंच फंसता नजर आ रहा है.