ETV Bharat / city

सुशील मोदी के निशाने पर नीतीश, बोले- PM की बात तो छोड़िए CM भी नहीं रहेंगे - ईटीवी बिहार न्यूज

Rajya Sabha MP Sushil Modi ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की बात तो छोड़िए बहुत दिनों तक मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे, CM Nitish Kumar. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पलटी मारने के बाद बिहार में महागठबंधन की जैसे सरकार बनी है, पूरे बिहार में जंगलराज रिटर्न हो गया है. आगे कहा कि नीतीश जी आप अपना कुर्सी बचाइए, आपकी कुर्सी कभी भी जा सकती है. राजद की सरकार बनाने में महज 2-4 विधायकों की ही उन्हें जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:09 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Sushil Modi Targeted CM Nitish) साधा है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में किसी कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपना कुर्सी बचाइए, आप की कुर्सी कभी भी जा सकती है. क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का खेल चल रहा है, वह अपनी सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रखे हैं. राजद की सरकार बनाने में महज दो-चार विधायकों की ही जरूरत है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को भाजपा ने नहीं तोड़ा बल्कि खुद नीतीश कुमार ने गठबंधन को तोड़ा है और लालू-राबड़ी आवास पर जाकर नीतीश कुमार उनके शरणागत हो गए हैं. अब उनकी पूरी चाबी लालू यादव के पाले में है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव को भेजा नोटिस, सप्ताह भर में दस्तावेज दीजिए नहीं तो करेंगे मानहानि का मामला

सुशील मोदी ने CM नीतीश पर साधा निशाना : एक कार्यक्रम के दौरान मसौढ़ी पहुंचे सुशील मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर बढ़ गया है. लेकिन बैठना नहीं है, आम-आवाम की आवाज बनना है, जंगलराज फिर से रिटर्न हो चुका है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरा प्रपंच रच दिया गया है, यह खेल अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. नीतीश कुमार की कुर्सी कभी भी गिर सकती है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सपना छोड़ दें. वहीं जहानाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को लेकर भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ा है, जनादेश का अपमान किया है. प्रधानमंत्री की ख्वाब देखने वाले बहुत दिनों तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे.

सुशील मोदी ने तेलंगाना CM KCR पर साधा निशाना : वहीं उन्होंने बिहार की सियासत में सीबीआई को लेकर उठे राजनीति को लेकर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कहा जो जदयू पहले लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई की जांच के लिए मांग किया करते थे और कोर्ट तक गए थे, उन लोगों को कोर्ट से पहले क्षमा मांगना चाहिए. उसके बाद सीबीआई पर आरोप लगाना चाहिए, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं लेकिन कुर्सी के लिए भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है. जिन नेताओं के जमीन खिसकने जा रहे है, वह लोग एक होकर प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं. तेलगांना के मुख्यमंत्री के आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल के चुनाव में वो बीजेपी से हार गए हैं. इसीलिए बौखलाहट में बिहार आ रहे हैं, लेकिन आने-जाने से कोई फायदा नहीं होगा. 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

'विभिन्न दलों के कई प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर कई दागी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर यह साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी के गोद में जाकर बैठ गए हैं. इसलिए आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी, कुछ दिन में ही नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. भाजपा पर जो आरोप लगाया गया है, उनकी पार्टी को भाजपा तोड़ने में लगी है, लेकिन आने वाले दिनों में लालू यादव अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिये नीतीश जी की पार्टी को तोड़ देंगे. बिना मर्जी के ही आरसीपी सिंह मंत्री बन गए, जब केंद्र सरकार ने इतने दिनों तक मंत्री रहे तो मुख्यमंत्री ने पार्टी से आरसीपी सिंह को क्यों नहीं निकाला, नीतीश कुमार सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Sushil Modi Targeted CM Nitish) साधा है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में किसी कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपना कुर्सी बचाइए, आप की कुर्सी कभी भी जा सकती है. क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का खेल चल रहा है, वह अपनी सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रखे हैं. राजद की सरकार बनाने में महज दो-चार विधायकों की ही जरूरत है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को भाजपा ने नहीं तोड़ा बल्कि खुद नीतीश कुमार ने गठबंधन को तोड़ा है और लालू-राबड़ी आवास पर जाकर नीतीश कुमार उनके शरणागत हो गए हैं. अब उनकी पूरी चाबी लालू यादव के पाले में है.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव को भेजा नोटिस, सप्ताह भर में दस्तावेज दीजिए नहीं तो करेंगे मानहानि का मामला

सुशील मोदी ने CM नीतीश पर साधा निशाना : एक कार्यक्रम के दौरान मसौढ़ी पहुंचे सुशील मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर बढ़ गया है. लेकिन बैठना नहीं है, आम-आवाम की आवाज बनना है, जंगलराज फिर से रिटर्न हो चुका है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरा प्रपंच रच दिया गया है, यह खेल अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा. नीतीश कुमार की कुर्सी कभी भी गिर सकती है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सपना छोड़ दें. वहीं जहानाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को लेकर भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ा है, जनादेश का अपमान किया है. प्रधानमंत्री की ख्वाब देखने वाले बहुत दिनों तक मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे.

सुशील मोदी ने तेलंगाना CM KCR पर साधा निशाना : वहीं उन्होंने बिहार की सियासत में सीबीआई को लेकर उठे राजनीति को लेकर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कहा जो जदयू पहले लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई की जांच के लिए मांग किया करते थे और कोर्ट तक गए थे, उन लोगों को कोर्ट से पहले क्षमा मांगना चाहिए. उसके बाद सीबीआई पर आरोप लगाना चाहिए, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं लेकिन कुर्सी के लिए भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है. जिन नेताओं के जमीन खिसकने जा रहे है, वह लोग एक होकर प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं. तेलगांना के मुख्यमंत्री के आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल के चुनाव में वो बीजेपी से हार गए हैं. इसीलिए बौखलाहट में बिहार आ रहे हैं, लेकिन आने-जाने से कोई फायदा नहीं होगा. 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

'विभिन्न दलों के कई प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर कई दागी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर यह साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी के गोद में जाकर बैठ गए हैं. इसलिए आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी, कुछ दिन में ही नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. भाजपा पर जो आरोप लगाया गया है, उनकी पार्टी को भाजपा तोड़ने में लगी है, लेकिन आने वाले दिनों में लालू यादव अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिये नीतीश जी की पार्टी को तोड़ देंगे. बिना मर्जी के ही आरसीपी सिंह मंत्री बन गए, जब केंद्र सरकार ने इतने दिनों तक मंत्री रहे तो मुख्यमंत्री ने पार्टी से आरसीपी सिंह को क्यों नहीं निकाला, नीतीश कुमार सिर्फ झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.