पटना: राजधानी में बारिश के बाद हुये जलजमाव के जनजीवन अभी तक अस्तव्यस्त है. इस बीच डिप्टी सीएम सुशील मोदी पड़ोसी उनपर काफी भड़के हुये है. लोगों का कहना है कि सुमो खुद तो चले गये लेकिन हमारा ख्याल नहीं किया. वहीं घर छोड़कर गये सुशील मोदी के केयरटेकर को जाप संरक्षक पप्पू यादव ने राहत सामग्री पहुंचाई. इसी दौरान डिप्टी सीएम के केयरटेकर ने ईटीवी भारत से कहा कि सब लोग घर छोड़कर चले गये हैं, यहां बहुत कष्ट है.
डीप्टी सीएम को कोस रहे नौकर
शुक्रवार को ईटीवी भारत की टीम डीप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास के पास पहुंची. वहां डीप्टी सीएम के केयरटेकर भी उनको कोसते दिखे. उनके नौकर ने बताया कि सब लोग घर छोड़कर निकल गए हैं. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डिप्टी सीएम के क्षेत्र की हालत देखकर राजधानी की बदहाल स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लोगों को राहत पहुंचा रहे पप्पू यादव
राजधानी में जलजमाव के बीच फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव लगातार लगे हुए हैं. पप्पू यादव पटना के कई इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान चला रहे हैं. उन्होंने पटना के बाजार समिति, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग में फंसे लोगों के बीच जाकर दूध, खाना और दवा का भी वितरण किया.
ये इलाके बुरी तरह प्रभावित
गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में भीषण जलजमाव हो गया है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी के कंकड़बाग, कदमकुआं और राजेंद्र नगर इलाके जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित हैं.