ETV Bharat / city

तेजस्वी पर प्रमोद कुमार का तंज- 'जो लोग घोटालों में लिप्त हैं, वह सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे' - Report Card Of Nitish Kumar Government

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कह रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिस कांग्रेस का विरोध कर संपूर्ण दिवस क्रांति किया था, आज उसी कांग्रेस की गोद में राष्ट्रीय जनता दल बैठा हुआ है.

तेजस्वी पर प्रमोद कुमार का तंज
तेजस्वी पर प्रमोद कुमार का तंज
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:13 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने संपूर्ण क्रांति दिवस यानी 5 जून को नीतीश सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है. उनके इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष उनपर हमलावर है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि जिस परिवार के लोग खुद घोटाले में संलिप्त रहे हैं, उनके दल के नेता कह रहे हैं कि वह नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला

कांग्रेस की गोद में बैठा आरजेडी: प्रमोद कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कह रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिस कांग्रेस का विरोध कर संपूर्ण दिवस क्रांति किया था, आज उसी कांग्रेस की गोद में राष्ट्रीय जनता दल बैठा हुआ है. खुद लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं.

इफ्तार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि इन दिनों बिहार में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है और उसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. जो लोग सोच रहे हैं कि एनडीए टूट जाएगा, वह गलत है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और निश्चित तौर पर वह एनडीए से जुड़े हुए रहेंगे, इसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है.

तेजप्रताप को हक मिलना चाहिए: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि उनको अपने घर में उनका हक नहीं मिल रहा है. अमूमन देखा जाता है कि उत्तराधिकारी बड़ा बेटा होता है लेकिन लालू यादव के घर में कुछ और दिख रहा है. इसलिए इन सब बातों पर उनके माता-पिता को गंभीरता से विचार करना होगा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि तेजप्रताप यादव जो कुछ कर रहे हैं, वह अपने उत्तराधिकारी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JDU Iftar Party: हज भवन के सियासी इफ्तार में कांग्रेस और RJD नेताओं पर होगी सबकी नजर

सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी: आपको बता दें कि 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस पर बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी रिपोर्ट कार्ड (Report Card Of Nitish Kumar Government) जारी करेंगे. आपको याद दिलाएं कि नीतीश सरकार हर साल अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करती थी. हालांकि पिछले कुछ सालों से यह सिलसिला समाप्त हो गया है. वहीं बीजेपी के मंत्रियों के तरफ से जरूर 1 साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. इस बीच तेजस्वी यादव बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी की जो स्थिति है उस पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने संपूर्ण क्रांति दिवस यानी 5 जून को नीतीश सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है. उनके इस ऐलान के बाद सत्ता पक्ष उनपर हमलावर है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Minister Pramod Kumar) ने कहा कि जिस परिवार के लोग खुद घोटाले में संलिप्त रहे हैं, उनके दल के नेता कह रहे हैं कि वह नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी, JDU ने किया हमला

कांग्रेस की गोद में बैठा आरजेडी: प्रमोद कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संपूर्ण क्रांति दिवस के दिन रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कह रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिस कांग्रेस का विरोध कर संपूर्ण दिवस क्रांति किया था, आज उसी कांग्रेस की गोद में राष्ट्रीय जनता दल बैठा हुआ है. खुद लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं.

इफ्तार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि इन दिनों बिहार में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है और उसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए. जो लोग सोच रहे हैं कि एनडीए टूट जाएगा, वह गलत है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और निश्चित तौर पर वह एनडीए से जुड़े हुए रहेंगे, इसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है.

तेजप्रताप को हक मिलना चाहिए: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि उनको अपने घर में उनका हक नहीं मिल रहा है. अमूमन देखा जाता है कि उत्तराधिकारी बड़ा बेटा होता है लेकिन लालू यादव के घर में कुछ और दिख रहा है. इसलिए इन सब बातों पर उनके माता-पिता को गंभीरता से विचार करना होगा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि तेजप्रताप यादव जो कुछ कर रहे हैं, वह अपने उत्तराधिकारी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JDU Iftar Party: हज भवन के सियासी इफ्तार में कांग्रेस और RJD नेताओं पर होगी सबकी नजर

सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे तेजस्वी: आपको बता दें कि 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस पर बापू सभागार में महागठबंधन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी रिपोर्ट कार्ड (Report Card Of Nitish Kumar Government) जारी करेंगे. आपको याद दिलाएं कि नीतीश सरकार हर साल अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करती थी. हालांकि पिछले कुछ सालों से यह सिलसिला समाप्त हो गया है. वहीं बीजेपी के मंत्रियों के तरफ से जरूर 1 साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. इस बीच तेजस्वी यादव बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी की जो स्थिति है उस पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.