पटना: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते फंसे छात्र आज पटना पहुंचे. इन छात्रों को लेने के लिए उनके परिजन पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. छात्रों के परिजनों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. दूसरी ओर छात्रों ने कहा कि यूक्रेन में स्थिति काफी भयावह है. दिनोंदिन स्थिति और खराब होती जा रही है. वहां फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी के छात्र आशीष गिरि को लेने उनके मामा डॉ. मंजीत पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम आज काफी खुश हैं. हमारा भांजा सकुशल घर पहुंच गया है. इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. यूक्रेन में लौटे छात्र आशीष गिरि ने बताया कि वहां की स्थिति काफी भयावह है. हम लोगों का टिकट 5 मार्च का था लेकिन अचानक उड़ानें रद्द कर दी गयीं. इसीलिए हम वहां पर फंस गए.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine crisis: कैमूर निवासी विकास के पिता ने सरकार से की बेटे को एयरलिफ्ट कराने की मांग
आशीष ने कहा कि हमारे साथ दर्जनों छात्र वहां पर फंसे थे. युद्ध की शुरुआत होने के बाद से स्थिति और बिगड़ती जा रही है. युद्ध शुरू होने के बाद माहौल ऐसा हो गया कि लोग खाने-पीने का सामान लेने सुपर बाजार की ओर भागने लगे लेकिन हमारा वीजा कैंसिल होने के कारण हम लोग पैसे भी नहीं निकल पाए. जो ही पैसा बचा था, उससे सबसे पहले खाने-पीने के सामान का इंतजाम किया. उसके बाद युद्ध की स्थिति भयावह हो गई.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे 5 छात्र पहुंचे पटना, JDU विधायक की बेटी भी लौटीं, मोदी सरकार को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया, उसका फायदा हम लोगों को मिला. हमलोग रोमानिया बॉर्डर तक आए और सकुशल पहुंचे. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने भी हमारी काफी सहायता की. स्थानीय प्रशासन ने भी सहयोग किया. युक्रेन में हालात काफी गंभीर और भयावह हैं. उस हालात से निकलकर हम लोग बिहार पहुंचे हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. साथ ही बिहार सरकार को भी हम धन्यवाद देते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP