पटना: बिहार के भागलपुर में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली (Bihar STF Team Got Big Success) है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा नवगछिया जिले का कुख्यात अपराधी और 50,000 रुपये का इनामी गौरव यादव को गिरफ्तार किया है. उसको गुप्त सूचना के आधार पर STF ने भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. STF इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
ये भी पढ़ें- 'पत्नी का फोन आते ही मटन खाने गए, तभी सर का फोन आया दास कहां हो'... पूर्व IPS का वीडियो वायरल
एसटीएफ के अनुसार इनामी अपराधी के विरुद्ध रंगदारी एवं हत्या से संबंधित कुल 9 संवेदनशील कांड दर्ज है. यह कांड नवगछिया रेल थाना सहित खरीक थाना और नदी थाना अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आर्म्स एक्ट से लेकर यूपीए एक्ट तक मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि बिहार में एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों और अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर आज स्टेट की विशेष STF टीम ने कुख्यात अपराधी को भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर'
ये भी पढ़ें- लोकसभा में बिहार के 'नल जल योजना' की गूंज, देखें कैसे आपस में ही भिड़ गए BJP-JDU के सांसद
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP