पटना: बिहार विधानसभा में गंगा कटाव का मुद्दा उठाया गया. इस पर बोलते हुए आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि गंगा कटाव के कारण पीपा पुल पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. लेकिन मंत्री नंदकिशोर यादव ने उनके आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि कहीं कोई कटाव नहीं हो रहा है. इस पर आरजेडी विधायक ने इस्तीफा दे देने की बात करते हुए कहा कि अगर गंगा में कटाव नहीं हो रहा होगा, तो वो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम ने हाजीपुर में गंगा कटाव को लेकर चिंता व्यक्त की. विधानसभा में शिवचंद्र राम ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के जवाब पर नाराजगी जाहिर की और अपनी बात पर अड़े रहे. शिवचंद्र राम ने यह भी कहा कि मैं बउआ नहीं हूं, जो आप समझा दीजिएगा, तो मान लूंगा. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. शिवचंद्र राम ने कहा कि फोटो खींचकर मुख्यमंत्री को दिखा देंगे. राजद विधायक आगे ये भी कहा कि विशेषज्ञों की टीम भेजकर जांच करा लें और यदि मैं गलत हुआ तो विधायक से भी इस्तीफा दे दूंगा.
पीपा पूल हटा लें..?
नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब भी गंगा में पानी घटता है, तो कटाव की स्थिति पैदा होती है. जिसे ठीक करने की कोशिश की जाती है. लेकिन अभी कटाव की स्थिति नहीं है. शिवचंद्र राम के बार बार कहने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा यदि आप कहें तो पीपा पुल ही हटा लें.