पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार यात्रा (Nitish Kumar on Bihar Visit) को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे सूबे के मुखिया हैं, अगर वे यात्रा पर निकलते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जरूरी ये है कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण (Control of Crime and Corruption in Bihar) हो.
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने क्यों कहा- 'किस बात की सरकार और डबल इंजन?'
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा (Rabri Devi On Nitish kumar ) कि नीतीश कुमार बिहार के मुखिया हैं. अगर यात्रा पर वे निकलेंगे तो जनता का फायदा होगा, लेकिन घूमने से केवल काम नहीं चलेगा. क्राइम कंट्रोल और करप्शन पर कंट्रोल ज्यादा जरूरी है. बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, उस पर नियंत्रण क्यों नहीं हो रहा है.
"नीतीश कुमार जी बिहार के मुखिया हैं. अगर यात्रा पर निकलेंगे तो जनता का फायदा होगा लेकिन घूमला से काम नहीं चलेगा. क्राइम कंट्रोल और करप्शन पर कंट्रोल ज्यादा जरूरी है"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी यादव- बिहार सरकार अपने खर्चे पर कराए जातीय जनगणना, सीएम को लिखेंगे पत्र
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद यह कहा है कि 15 दिसंबर के बाद भी एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार शराबबंदी पर लोगों को जागरूक करेंगे. उनकी यह यात्रा इस बार जागरूकता यात्रा. सीएम इस दौरान महिलाओं से पूछेंगे कि शराबबंदी से कितना फायदा हुआ है.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें बरामद होने के बाद सरकार बैकफुट पर है. इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना पड़ा. आनन-फानन में बिहार के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को बुलाया गया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की और उसके बाद सीएम ने घोषणा की कि वे खुद बिहार में जागरूकता यात्रा पर निकलेंगे और शराबबंदी को लेकर महिलाओं से सवाल करेंगे कि क्या शराबबंदी से उन्हें फायदा हुआ है या नहीं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP