पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि मूसलाधार बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार जनता को राहत पहुंचाने में जुटी है. जल्द ही लोगों को इससे राहत मिलेगी.
बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उम्मीद है जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा और शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल जाएगा.
आफत की बारिश
दरअसल, पिछले 72 घंटों से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि कई मंत्रियों के घरों में पानी जा घुसा है. अस्पतालों, रेल लाइनों पर भी जलजमाव हैं. पटना जंक्शन के सारे ट्रैक्स भी पूरी तरह डूब गए हैं. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
अलर्ट पर बिहार
बारिश से पटना समेत राज्य के कई जिलों में अलर्ट है. स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज,पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद में हालात ज्यादा खराब हैं.