पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बेगूसराय की घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय घटना है. इस मामले के जो भी आरोपी अपराधी होंगे. उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बेगूसराय जिला के साथ-साथ कई जिलों के एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कहां हैं बेगूसराय का साइको किलर? : 11 लोगों को मारी थी गोली, विरोध में BJP का बंद
कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही हैः बेगूसराय में गोलीबारी की घटना को लेकर कुछ लोगों को शक की बुनियाद पर गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ-साथ जेल में बंद अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस की कमी सामने आई है. इस वजह से गश्ती के साथ वाले पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. जरूरत पड़ी तो और भी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल 10 लोगों को गोली लगी है. इसमें से एक व्यक्ति चंदन कुमार की मृत्यु हो गई है. वहीं जिस व्यक्ति का ऑपरेशन हुआ है, उन्हें ठीक होने में समय लगेगा.
जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारीः बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने कहा कि जो घटनाक्रम है और जो अबतक का विश्लेषण है, उससे यह मालूम होता है कि इनका इरादा किसी व्यक्ति विशेष को मारना या हत्या या डकैती का नहीं था. इनका इरादा बस यूं ही दहशत और सनसनी फैलाने का था. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस घटना को पुलिस की विफलता नहीं कहेंगे. पुलिस की सभी गाड़ियां रोड पर थी. गश्ती पार्टी भी रोड पर थी. फिर भी घटना की भनक नहीं मिल सकी. इस बात की जांच की जा रही है.
"घटनाक्रम है और जो अबतक का विश्लेषण है, उससे यह मालूम होता है कि इनका इरादा किसी व्यक्ति विशेष को मारना या हत्या या डकैती का नहीं था. इनका इरादा बस यूं ही दहशत और सनसनी फैलाने का था. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस की सभी गाड़ियां रोड पर थी. गश्ती पार्टी भी रोड पर थी. फिर भी घटना की भनक नहीं मिल सकी. लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. इसके अलावा भी कार्रवाई होगी" -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह, गोलीकांड में मारे गए चंदन की अर्थी को दिया कंधा