ETV Bharat / city

AIMIM के अख्तरुल इमान बोले- 'टिकट देने में हुई चूक, जनता चारों MLA का हिसाब करेगी' - Merger Of AIMIM IN RJD

बिहार में एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गये हैं. पार्टी के विधायकों का राजद में शामिल होने पर कहा जनता के विश्वास को तोड़ा गया है. सीमांचल की जनता के साथ धोखा किया गया है. इनका नाम सीमांचल के मीर जाफर के रूप में दर्ज किया जायेगा. आगे जनता की अदालत में ही इनका फैसला होगा. पढ़ें पूरी खबर..

अख्तरुल इमान
अख्तरुल इमान
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:07 PM IST

पटनाः एआईएमआईएम के 4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी में केवल प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM State President Akhtarul Iman) बच गए हैं. पार्टी में बड़ी टूट के बाद प्रदेश अध्यक्ष काफी दुखी हैं. अख्तरुल इमान का कहना है कि तकलीफ तो मुझे है ही. साथ ही सीमांचल की जनता के लिए भी है. जिन्होंने इन्हें मदद किया, चुनकर भेजा है. सीमांचल के विकास के लिए जो लोग काम कर रहे हैं उनको धक्का पहुंचा है, लेकिन आह बर्बाद नहीं जाती है. जनता की अदालत में इनका फैसला होगा. जनता इन्हें धूल चटाएगी. इनकी नस्लें शर्माएगी. सीमांचल में इनका नाम मीरजाफर के रूप में लिखा जाएगा.

पढ़ें- बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

''जिस पार्टी ने विधायकों को खरीदने का काम किया है, वह आरजेडी ए टू जेड की बात करती है. ए टू जेड में एम (मुस्लिम) भी है. इनके लिए उनका संदेश साफ है. मुस्लिम गुलाम बनकर रहेगा. वे चाहते हैं कि मुस्लिम कोई राजनीतिक ताकत बनकर खड़ी नहीं हो. सिर्फ मुसलमानों का वोट उनकी पार्टी को मिले. मुसलमानों का वोट ऐसा हो गया है कि विधवा की बेटी को रखैल सब बनाना चाहता है, पत्नी कोई नहीं बनाना चाहता. लेकिन आने वाले इलेक्शन में जनता उन्हें इसका जवाब देगी"-अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

जानवरों के बच्चे नहीं है, जो रस्सी से बांधा जायः आरजेडी की तरफ से क्या आप से भी संपर्क साधा गया था? इस सवाल पर अख्तरुल इमान ने कहा कि ऐसे लोगों को मुझसे संपर्क करने की हिम्मत नहीं है. पार्टी की एकजुटता के दावा कहां चले गए? इस पर अख्तरुल इमान ने कहा इंसान जानवरों के बच्चे नहीं हैं कि भागने लगे तो रस्सी से बांध के रखा जाय. इंसान तो बनता है वसूलों और सिद्धांतों से.

सीमांचल की लड़ाई जारी रहेगाः कहां चूक हो गई? इस पर अख्तरुल इमान ने कहा- हां मुझसे टिकट देने में चूक हो गई. टिकट देने नहीं गया था. ये लोग टिकट लेने आए थे और इनकी बातों पर हमने विश्वास कर लिया. अख्तरुल इमान ने कहा कि हम लोग उठे हैं, सीमांचल की लड़ाई के लिए. कोई सत्ता और मंत्री बनने के लिए नहीं तो मिट्टी में मिल जाएंगे. सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

पढ़ें-बिहार में टूट गई ओवैसी की पार्टी, बोले अख्तरुल इमान- सभी 'मीर जाफर' निकले

पटनाः एआईएमआईएम के 4 विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद पार्टी में केवल प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM State President Akhtarul Iman) बच गए हैं. पार्टी में बड़ी टूट के बाद प्रदेश अध्यक्ष काफी दुखी हैं. अख्तरुल इमान का कहना है कि तकलीफ तो मुझे है ही. साथ ही सीमांचल की जनता के लिए भी है. जिन्होंने इन्हें मदद किया, चुनकर भेजा है. सीमांचल के विकास के लिए जो लोग काम कर रहे हैं उनको धक्का पहुंचा है, लेकिन आह बर्बाद नहीं जाती है. जनता की अदालत में इनका फैसला होगा. जनता इन्हें धूल चटाएगी. इनकी नस्लें शर्माएगी. सीमांचल में इनका नाम मीरजाफर के रूप में लिखा जाएगा.

पढ़ें- बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल

''जिस पार्टी ने विधायकों को खरीदने का काम किया है, वह आरजेडी ए टू जेड की बात करती है. ए टू जेड में एम (मुस्लिम) भी है. इनके लिए उनका संदेश साफ है. मुस्लिम गुलाम बनकर रहेगा. वे चाहते हैं कि मुस्लिम कोई राजनीतिक ताकत बनकर खड़ी नहीं हो. सिर्फ मुसलमानों का वोट उनकी पार्टी को मिले. मुसलमानों का वोट ऐसा हो गया है कि विधवा की बेटी को रखैल सब बनाना चाहता है, पत्नी कोई नहीं बनाना चाहता. लेकिन आने वाले इलेक्शन में जनता उन्हें इसका जवाब देगी"-अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

जानवरों के बच्चे नहीं है, जो रस्सी से बांधा जायः आरजेडी की तरफ से क्या आप से भी संपर्क साधा गया था? इस सवाल पर अख्तरुल इमान ने कहा कि ऐसे लोगों को मुझसे संपर्क करने की हिम्मत नहीं है. पार्टी की एकजुटता के दावा कहां चले गए? इस पर अख्तरुल इमान ने कहा इंसान जानवरों के बच्चे नहीं हैं कि भागने लगे तो रस्सी से बांध के रखा जाय. इंसान तो बनता है वसूलों और सिद्धांतों से.

सीमांचल की लड़ाई जारी रहेगाः कहां चूक हो गई? इस पर अख्तरुल इमान ने कहा- हां मुझसे टिकट देने में चूक हो गई. टिकट देने नहीं गया था. ये लोग टिकट लेने आए थे और इनकी बातों पर हमने विश्वास कर लिया. अख्तरुल इमान ने कहा कि हम लोग उठे हैं, सीमांचल की लड़ाई के लिए. कोई सत्ता और मंत्री बनने के लिए नहीं तो मिट्टी में मिल जाएंगे. सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

पढ़ें-बिहार में टूट गई ओवैसी की पार्टी, बोले अख्तरुल इमान- सभी 'मीर जाफर' निकले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.