भोजपुरः आरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के संगीत समारोह के दौरान अचानक मंच टूट गया और बिजली गुल हो गयी. हादसे के बाद भगदड़ में 20-25 लोग घायल (Stampede During Khesari Yadav Program At Bhojpur) हो गये. घायलों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद दोनों कलाकर भी कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकल गये. यह हादसा एक व्यक्ति के घर तिलक समारोह के दौरान जिले के अगिआंव बाजार थाना के तेलाढ़ गांव का है.
कैसै हुआ हादसाः भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दर्शक मौके पर जुटे थे. स्टेज पर 20-25 की संख्या में कलाकार पहले से मौजूद थे. खेसारी लाल और शिल्पी राज के स्टेज पर पहुंचते ही उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर और कई स्थानीय ग्रामीण भी चढ़ गये. दोनों कलाकार पियरिया पनही के.. बोल पर अभी गाना शुरू कर दर्शकों में जोश भर ही रहे थे कि मंच पर और भीड़ बढ़ गई. इसके साथ स्टेज ध्वस्त हो गया. अचानक से बिजली की तार टूट गयी. स्टेज पर सवार लोग एक दूसरे पर गिर-पड़कर घायल हो गये.
सुरक्षा मानकों की हुई थी अनदेखीः इसके बाद मौके पर मोबाइल के सहारे स्टेज के प्लाई बोर्ड हटाया गया और जहां-तहां गिरे-पड़े लोगों को मौके से हटाया गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे खेसारी और शिल्पी राज के फैन्स निराश होकर वापस लौट गये. वहीं हादसे को लेकर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति और सुरक्षा मानकों के नहीं पालन कराये जाने पर सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें-VIDEO: खेसारी से मिलकर यूं लिपट गई उनकी जबरा नेपाली फैन, हाथ पर टैटू दिखाकर फफक कर रो पड़ी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP