ETV Bharat / city

भोजपुर में खेसारी और शिल्पी के कार्यक्रम में मंच टूटा, कई घायल - खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में मंच टूटा

आरा जिले में खेसारी और शिल्पी के एक संगीत समारोह (Bhojpuri Star khesari lal yadav And Singer Shilpi Raj Program At Arrah) के दौरान अचानक से मंच पर 50 लोगों की भीड़ हो जाने के बाद मंच ध्वस्त हो गया और बिजली चली गयी. इस दौरान 25 से ज्यादा लोग घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में खेसारी
आरा में खेसारी
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:23 PM IST

भोजपुरः आरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के संगीत समारोह के दौरान अचानक मंच टूट गया और बिजली गुल हो गयी. हादसे के बाद भगदड़ में 20-25 लोग घायल (Stampede During Khesari Yadav Program At Bhojpur) हो गये. घायलों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद दोनों कलाकर भी कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकल गये. यह हादसा एक व्यक्ति के घर तिलक समारोह के दौरान जिले के अगिआंव बाजार थाना के तेलाढ़ गांव का है.

पढ़ें-खेसारी लाल यादव के गाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे.. रोकने पहुंची पुलिस को भी पीटा

कैसै हुआ हादसाः भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दर्शक मौके पर जुटे थे. स्टेज पर 20-25 की संख्या में कलाकार पहले से मौजूद थे. खेसारी लाल और शिल्पी राज के स्टेज पर पहुंचते ही उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर और कई स्थानीय ग्रामीण भी चढ़ गये. दोनों कलाकार पियरिया पनही के.. बोल पर अभी गाना शुरू कर दर्शकों में जोश भर ही रहे थे कि मंच पर और भीड़ बढ़ गई. इसके साथ स्टेज ध्वस्त हो गया. अचानक से बिजली की तार टूट गयी. स्टेज पर सवार लोग एक दूसरे पर गिर-पड़कर घायल हो गये.

सुरक्षा मानकों की हुई थी अनदेखीः इसके बाद मौके पर मोबाइल के सहारे स्टेज के प्लाई बोर्ड हटाया गया और जहां-तहां गिरे-पड़े लोगों को मौके से हटाया गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे खेसारी और शिल्पी राज के फैन्स निराश होकर वापस लौट गये. वहीं हादसे को लेकर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति और सुरक्षा मानकों के नहीं पालन कराये जाने पर सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें-VIDEO: खेसारी से मिलकर यूं लिपट गई उनकी जबरा नेपाली फैन, हाथ पर टैटू दिखाकर फफक कर रो पड़ी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुरः आरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के संगीत समारोह के दौरान अचानक मंच टूट गया और बिजली गुल हो गयी. हादसे के बाद भगदड़ में 20-25 लोग घायल (Stampede During Khesari Yadav Program At Bhojpur) हो गये. घायलों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद दोनों कलाकर भी कार्यक्रम छोड़कर वहां से निकल गये. यह हादसा एक व्यक्ति के घर तिलक समारोह के दौरान जिले के अगिआंव बाजार थाना के तेलाढ़ गांव का है.

पढ़ें-खेसारी लाल यादव के गाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे.. रोकने पहुंची पुलिस को भी पीटा

कैसै हुआ हादसाः भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव और गायिका शिल्पी राज के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दर्शक मौके पर जुटे थे. स्टेज पर 20-25 की संख्या में कलाकार पहले से मौजूद थे. खेसारी लाल और शिल्पी राज के स्टेज पर पहुंचते ही उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर और कई स्थानीय ग्रामीण भी चढ़ गये. दोनों कलाकार पियरिया पनही के.. बोल पर अभी गाना शुरू कर दर्शकों में जोश भर ही रहे थे कि मंच पर और भीड़ बढ़ गई. इसके साथ स्टेज ध्वस्त हो गया. अचानक से बिजली की तार टूट गयी. स्टेज पर सवार लोग एक दूसरे पर गिर-पड़कर घायल हो गये.

सुरक्षा मानकों की हुई थी अनदेखीः इसके बाद मौके पर मोबाइल के सहारे स्टेज के प्लाई बोर्ड हटाया गया और जहां-तहां गिरे-पड़े लोगों को मौके से हटाया गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे खेसारी और शिल्पी राज के फैन्स निराश होकर वापस लौट गये. वहीं हादसे को लेकर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति और सुरक्षा मानकों के नहीं पालन कराये जाने पर सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें-VIDEO: खेसारी से मिलकर यूं लिपट गई उनकी जबरा नेपाली फैन, हाथ पर टैटू दिखाकर फफक कर रो पड़ी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.