ETV Bharat / city

डराती है पटना के खेतान मार्केट की ये तस्वीरें, लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ - corona guidelines

बिहार में कोरोना वायरस काफी खौफनाक हो गया है. रोज मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं सरकार के द्वारा भी संक्रमण कम करने की दिशा में कोविड प्रोटोकॉल जारी किया गया है. उस नियमों का कितना पालन हो रहा है. देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

पटना के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पटना के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:50 PM IST

पटनाः कोरोना को लेकर राजधानी पटना में जागरूकता बस इतनी ही है कि सुबह से दोपहर तक बाजारों में लोगों की भीड़ थोड़ी कम जरूर होती है. लेकिन शाम होते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने लगते हैं. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोग मास्क तो जरूर पहने हैं, लेकिन अब भी कुछ लोग बिना मास्क के ही निकल पड़ते हैं. तस्वीरें राजधानी पटना की हैं.

इसे भी पढ़ेंः ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए! राशन कार्ड बनवाने की होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग

खेतान मार्केट में भारी भीड़
त्योहारों का सीजन चल रहा है. लिहाजा पटना के खेतान मार्केट में खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि यहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का थोड़ा भी ख्याल नहीं है. सभी उम्र वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का इन्हें बिल्कुल भी ख्याल नहीं है.

पटना का खेतान मार्केट
पटना का खेतान मार्केट

सवालों के घेरे में प्रशासन
खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट राजधानी पटना के पॉश इलाकों में से एक है. इस लिहाज से भी प्रशासन की मुस्तैदी होनी चाहिए थी. लेकिन इस बाजार की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. लोगों के चेहरे पर कोरोना का डर नहीं है. ये अलग बात है कि ज्यादातर लोग मास्क लगाए हुए हैं. ऐसे में प्रशासन क्या कर रहा है, यह चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही

"सरकार को शादी विवाह सहित अन्य समारोह पर भी रोक लगा देनी चाहिए. ऐसी हालत को देखकर सरकार को लॉकडाउन जैसे कदम उठाने चाहिए."- पूजा कुमारी, खरीददार

"देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है, और यह दुर्भाग्य है कि राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सरकार को बिना देर किए लॉकडाउन लगा देना चाहिए."- बिंदेश्वर प्रसाद

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: उपनयन संस्कार में फिल्मी गानों पर थिरकते रहे लोग, महिलाएं भी चला रही बंदूक

हर घंटे हो रही 2 मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. यहां पर 2643 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. बिहार में हर घंटे 2 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लापरवाही की ये तस्वीरें चिंता का सबब है.

पटनाः कोरोना को लेकर राजधानी पटना में जागरूकता बस इतनी ही है कि सुबह से दोपहर तक बाजारों में लोगों की भीड़ थोड़ी कम जरूर होती है. लेकिन शाम होते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने लगते हैं. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोग मास्क तो जरूर पहने हैं, लेकिन अब भी कुछ लोग बिना मास्क के ही निकल पड़ते हैं. तस्वीरें राजधानी पटना की हैं.

इसे भी पढ़ेंः ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए! राशन कार्ड बनवाने की होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग

खेतान मार्केट में भारी भीड़
त्योहारों का सीजन चल रहा है. लिहाजा पटना के खेतान मार्केट में खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. लेकिन चिंता की बात ये है कि यहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का थोड़ा भी ख्याल नहीं है. सभी उम्र वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का इन्हें बिल्कुल भी ख्याल नहीं है.

पटना का खेतान मार्केट
पटना का खेतान मार्केट

सवालों के घेरे में प्रशासन
खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट राजधानी पटना के पॉश इलाकों में से एक है. इस लिहाज से भी प्रशासन की मुस्तैदी होनी चाहिए थी. लेकिन इस बाजार की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. लोगों के चेहरे पर कोरोना का डर नहीं है. ये अलग बात है कि ज्यादातर लोग मास्क लगाए हुए हैं. ऐसे में प्रशासन क्या कर रहा है, यह चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ेंः देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही

"सरकार को शादी विवाह सहित अन्य समारोह पर भी रोक लगा देनी चाहिए. ऐसी हालत को देखकर सरकार को लॉकडाउन जैसे कदम उठाने चाहिए."- पूजा कुमारी, खरीददार

"देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है, और यह दुर्भाग्य है कि राजनीतिक पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सरकार को बिना देर किए लॉकडाउन लगा देना चाहिए."- बिंदेश्वर प्रसाद

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: उपनयन संस्कार में फिल्मी गानों पर थिरकते रहे लोग, महिलाएं भी चला रही बंदूक

हर घंटे हो रही 2 मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. यहां पर 2643 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. बिहार में हर घंटे 2 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लापरवाही की ये तस्वीरें चिंता का सबब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.