पटना: बिहार सरकार के खान व भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Mines And Geology Minister Janak Ram) के पटना स्थित सरकारी आवास पर शुक्रवार को एक विषैला सांप निकल आया. सांप के निकलते ही आवास पर तैनात मंत्री के स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सांप के निकलने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से एक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचा और सांप को काबू किया. बता दें कि मंत्री जनक राम के सरकारी आवास में नवंबर 2021 में जहरीला सांप निकला था. इसके बाद सांप को रोकरने के लिए केमिकल का छिड़काव सहित कई कदम उठाये गये थे.
पढ़ें-VIDEO: दरभंगा में महिला सिपाही के बैरक में निकला 5 फीट लंबा सांप, मच गई अफरातफरी
पोलो रोड पर है खान व भूतत्व मंत्री का सरकारी बंगलाः मिला जानकारी के अनुसार पोलो रोड पर खान व भूतत्व मंत्री जनक राम का सरकारी बंगला (Snake Found In Janak Ram Residence In Patna) है. मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पहले आवास से सांप को बाहर निकालने की कोशिस की. लेकिन सांप कभी गार्डन में जा रहा था तो कभी पार्किंग में जा रहा था. इसी बीच एक स्टॉफ ने वन विभाग के अधिकारियों को सांप की जानकारी दी थी. सूचना पर पहुंचे सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट ने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर बोरे में बंद किया.
बोरे में बंद कर बाइक से लेकर गये सांप कोः पकड़े गये विषैले सांप के बोरे को लेकर सुरक्षाकर्मी बाइक से मंत्री के आवास से बाहर निकले और वन क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. इसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस दौरान आसपास आम लोगों और अगल-बगल के क्वार्टर में तैनात स्टॉफों की भीड़ जमा हो गई थी.
पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी की वर्दी में घुसकर बैठा ब्लैक कोबरा, पुलिस वालों के छूटे पसीने