पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण में आज 10 जिलों के 12 प्रखंड में वोटिंग हो रही है. इसमें गया, जहानाबाद, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, अरवल, मुंगेर, बांका और जमुई में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी के चलते मतदान की गति काफी धीमी है. इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है. अधिकांश जिलों से बायोमेट्रिक (Biometric) में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात
बता दें कि बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार बायोमेट्रिक तरीके से मतदाताओं का सत्यापन (Voter Verification) किया जा रहा है. इस बार के चुनाव में मतदान कर्मी वोट डालने के लिए आने वाले सभी मतदाताओं के अंगूठे का निशान के साथ उनका फोटो, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जानकारी का बायोमेट्रिक विधि से डाटा तैयार करेंगे.
फर्जी मतदाता के दोबारा मतदान करने पहुंचने पर इस प्रक्रिया से उसे पकड़ा जायेगा. इस प्रकार के लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बायोमेट्रिक मशीन के जरिए मतदाताओं का डाटा आने वाले चुनाव में भी काफी उपयोगी साबित होगा.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में मुखिया के 151 पदों के लिए 1294, सरपंच के 151 पदों के लिए 772, ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के लिए 3225, ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों के लिए 8611, जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 और पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतादन की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'