पटना: गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 38 देशों से आए युवा सिक्ख श्रद्धालु जो भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी के आदेश पर 'वसुधैव कुटुम्बकम' यानी (सम्पूर्ण विश्व एक परिवार) कार्यक्रम के तहत तख्त दर्शन के माध्यम से विश्व के सभी तख्तों का दर्शन कर, गुरु महाराज के जीवनी को जनजन तक पहुचाएंगे.
श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में टेका मत्था
गुरूवार को 38 देशों से आए सिक्ख श्रद्धालुओं ने दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेक कर गुरुघर में हाजरी लगाई साथ ही गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों का दर्शन किया. श्रद्धालुओं ने बताया कि सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के संदेश जनजन तक पहुंचे. इसके लिए भारत सरकार विदेश मंत्रालय ने फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि इस फैसले को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है.
'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल'
इस अवसर पर 38 देशों से आए युवा सिक्ख श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का नारा लगाकर दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेक गुरु घर मे हाजरी लगाई. श्रद्धालुओं ने उनसे जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन किया.