ETV Bharat / city

फेस पॉलिटिक्स पर श्याम रजक का तंज, कहा- चरण छूकर राजनीति करने वालों के बयान का कोई मतलब नहीं

मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कहते. इन दोनों नेताओं ने पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लड़े और जीते भी.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:52 AM IST

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

पटना: प्रदेश में चल रही फेस पॉलिटिक्स पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित शाह जो गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

'किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं'
मंत्री ने कहा कि किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कहते. इन दोनों नेताओं ने पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लड़े और जीते भी. इसलिए फिलहाल कुछ लोग हैं जो बहुत कुछ कहते रहते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

'संदेह की कोई गुंजाइश नहीं'
श्याम रजक ने कहा कि जब बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, तो फिर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में चरण छू कर राजनीति करने वाले नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. जदयू ऐसे नेताओं के बयान को कोई तवज्जो देने वाली नहीं है.

पटना: प्रदेश में चल रही फेस पॉलिटिक्स पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित शाह जो गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

'किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं'
मंत्री ने कहा कि किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कहते. इन दोनों नेताओं ने पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लड़े और जीते भी. इसलिए फिलहाल कुछ लोग हैं जो बहुत कुछ कहते रहते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

'संदेह की कोई गुंजाइश नहीं'
श्याम रजक ने कहा कि जब बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, तो फिर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में चरण छू कर राजनीति करने वाले नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. जदयू ऐसे नेताओं के बयान को कोई तवज्जो देने वाली नहीं है.

Intro:पटना-- जदयू मंत्री श्याम रजक ने कहा बीजेपी का मतलब नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित शाह जो गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । चरण छू कर राजनीति करने वाले नेताओं के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं है। श्याम रजक ने कहा कि जब इन दोनों ने बिहार में नीतीश कुमार के साथ है लोकसभा का चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ जीता भी तो फिर और कुछ कहां रह जाता है ।


Body:बिहार बीजेपी के कई नेताओं की ओर से 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर सवाल खड़ा किया गया है ऐसे नेताओं के बारे में ही जदयू कोटे के उद्योग मंत्री श्याम रजक का कहना है कि किसी के बोलने का कोई मतलब नहीं है जब तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं बोलते हैं और दोनों पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा में चुनाव लड़ने का फैसला लिया लड़े भी और जीते भी ऐसे में चरण छू कर राजनीति करने वाले नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है जदयू ऐसे नेताओं के बयान का कोई तवज्जो देने वाली नहीं है।
बाईट--श्याम रजक, जदयू मंत्री


Conclusion:जदयू की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि 2020 में भी एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे और जदयू के तरफ से हाल ही में पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार को लेकर स्लोगन वाला पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें भी यही कुछ संकेत पार्टी की ओर से दिया गया है । हालांकि बीजेपी के कई नेताओं की ओर से यह कहा गया कि बीजेपी का ही कोई मुख्यमंत्री चेहरा हो लेकिन सुशील मोदी के ट्वीट से बीजेपी के ऐसे नेताओं को झटका भी लगा। वहीं पूरे मामले में विपक्ष भी लगातार निशाना साध रहा है लेकिन अभी तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं की ओर से इस मामले में कुछ भी कहा नहीं गया है और जदयू के लिए एक तरफ यह राहत की बात भी है तो वही दूसरी तरफ उन्हें परेशान भी कर रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.