पटना: आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ऐसे फैसले ले रही है, जिससे जनता कमजोर हो रही है और सत्ता को मजबूत किया जा रहा है. शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को सुझाव दिया है कि वह ऐसे फैसले के खिलाफ आवाज उठाएं.
केंद्र सरकार के फैसलों पर विपक्ष ने एतराज जताते हुए कहा है कि ये सरकार ऐसे विधेयकों को मंजूरी दे रही है, जिसमें सत्ता और शासन मजबूत होगी और जनता कमजोर होगी.
विधेयक का होगा दुरुपयोग- शिवानंद
उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि भविष्य में इस विधेयक का दुरुपयोग होगा. इसके तहत किसी निर्दोष को भी आतंकवादी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सेक्युलरिज्म का लबादा ओढ़े हुए हैं. सिर्फ तीन-चार मुद्दों पर विरोध करके वह सेक्युलर नहीं हो सकते हैं.
CM को जताना चाहिए विरोध
आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को आरटीआई संशोधन बिल समेत तमाम विधेयकों का विरोध करना चाहिए, जो जनहित में नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर वाकई में सेक्यूलर हैं, तो उन्हें इन सबके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए.