पटना: कई महीनों बाद शिवानंद तिवारी सोमवार को आरजेडी के एक कार्यक्रम में नजर आए. पार्टी से नाराज चल रहे शिवानंद ने एक सोशल मीडिया मैसेज के जरिए दूरी बना ली थी. तिवारी ने कहा कि देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए वापसी का फैसला लिया है.
'देश की स्थिति को देखते हुए लौटने का फैसला'
शिवानंद तिवारी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि नाराजगी थी, लेकिन देश की स्थिति को देखते हुए मैंने वापस लौटने का फैसला किया है. पहली बार आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया के सामने माना कि वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी.
'आरजेडी में लोकतंत्र'
पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवानंद तिवारी ने कहा कि आरजेडी में लोकतंत्र है. हर आदमी बोलने के लिए स्वतंत्र है. अगर रघुवंश सिंह को परेशानी हुई है तो उन्होंने अपनी बात रखी है. लेकिन इसका ये मतलब निकालना सही नहीं कि पार्टी में कलह है.