नई दिल्ली/पटना: भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली ले जाया गया है. बुधवार को ही उसे सीएमएम पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया जाएगा. मंगलवार को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया था, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना लाया गया, जहां से उसे दिल्ली ले जाया गया.
ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली नहीं ले जा पाई थी पुलिस
मंगलवार को जहानाबाद से पटना एयरपोर्ट पहुंचने में देरी के कारण दिल्ली पुलिस शरजील इमाम को अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली नहीं ले जा पाई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और अन्य विभाग की टीम ने उसे पटना के गर्दनीबाग स्थित आदर्श महिला थाने में रखा था.
![Sharjeel Imam arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5881824_2.jpg)
इसे भी पढे़ं- शरजील इमाम को दिल्ली नहीं ले जा पाई पुलिस, गर्दनीबाग के आदर्श महिला थाने में रहेंगे पूरी रात
बिहार पुलिस से मांगा था सहयोग
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस बिहार आ गई थी और उसने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था. 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ में एक मीटिंग में देखा गया था. उसके बाद से वो अपना मोबाइल फोन बंदकर वापस काको पहुंच गया.
![Sharjeel Imam arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5881824_imam.jpg)
भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था
सूत्रों का कहना है कि शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.