ETV Bharat / city

कांग्रेस की RJD को दो टूक- अगर कुछ मजबूरी हुई तो चुन सकते हैं दूसरा विकल्प

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:52 AM IST

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासत तेज हो गई है. इसी बीच आरजेडी नेताओं के बयानों से हैरान कांग्रेस ने कहा है कि अगर कुछ मजबूरी हुई तो वो दूसरा विकल्प चुन सकते हैं.

shakti
shakti

पटना: सीट शेयरिंग का लेकर महागठबंधन दोनों में पेंच फंसा हुआ है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बड़ा बयान दिया है. सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि महागठबंधन में अगर कुछ ऊपर नीचे होता है तो हम भी अपने अन्य दल के साथ चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं.

मजबूरी हुई तो वो चुन सकते हैं दूसरा विकल्प

सीट शेयरिंग के सवाल पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि, 'आरजेडी के कुछ नेताओं के बयान सुनकर मुझे ताज्जुब हुआ. हम कैमरे पर नहीं बात करते है, हम लीडर टू लीडर बात करते है. हम चाहते हैं कि समान विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएं. लेकिन अगर कुछ मजबूरी हुई तो दूसरा विकल्प चुन सकते हैं.'

शक्ति सिंह गोहिल का बयान

सीट बंटवारे पर होना है फैसला

बता दें बिहार महागठबंधन में बिखराव जारी है. पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हो चुके हैं. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन से अलग हो गए. अब आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है.

सूत्रों के अनुसार आरजेडी 58 से ज्यादा सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है, लेकिन कांग्रेस 73 सीटों की मांग कर रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है. बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा भी था कि आरजेडी से सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस अकेले भी लड़ सकती है. बता दें आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया गया है. आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जितनी सीटें हमने ऑफर की हैं, उसको स्वीकार कीजिए नहीं तो नुकसान हो जाएगा.

पटना: सीट शेयरिंग का लेकर महागठबंधन दोनों में पेंच फंसा हुआ है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बड़ा बयान दिया है. सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि महागठबंधन में अगर कुछ ऊपर नीचे होता है तो हम भी अपने अन्य दल के साथ चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं.

मजबूरी हुई तो वो चुन सकते हैं दूसरा विकल्प

सीट शेयरिंग के सवाल पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि, 'आरजेडी के कुछ नेताओं के बयान सुनकर मुझे ताज्जुब हुआ. हम कैमरे पर नहीं बात करते है, हम लीडर टू लीडर बात करते है. हम चाहते हैं कि समान विचारधारा वाली पार्टियां साथ आएं. लेकिन अगर कुछ मजबूरी हुई तो दूसरा विकल्प चुन सकते हैं.'

शक्ति सिंह गोहिल का बयान

सीट बंटवारे पर होना है फैसला

बता दें बिहार महागठबंधन में बिखराव जारी है. पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हो चुके हैं. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन से अलग हो गए. अब आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है.

सूत्रों के अनुसार आरजेडी 58 से ज्यादा सीट कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है, लेकिन कांग्रेस 73 सीटों की मांग कर रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है. बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा भी था कि आरजेडी से सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस अकेले भी लड़ सकती है. बता दें आरजेडी की तरफ से कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया गया है. आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जितनी सीटें हमने ऑफर की हैं, उसको स्वीकार कीजिए नहीं तो नुकसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.