पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने विभाग में किए गए कार्यों की रिपोर्ट (Shahnawaz Hussain submitted Work Report to Sanjay Jaiswal) भी सौंपी. मंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे लगन से करते हैं. वहीं, कम शब्दों में अपने सियासी सफर को भी भाजपा नेता ने बताया.
इसे भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन - 'बहुत बड़ी खबर उद्योग के क्षेत्र में आने वाली है'
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पहली बार भाजपा ने हमें किशनगंज भेजा. कहा कि वहां जाकर कमल खिलाओ, तो हमने वहां जीत हासिल की. उसके बाद भागलपुर भेजा गया, वहां भी जीत मिली. फिर जम्मू कश्मीर गए और वहां की स्थिति को संभाला. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने हमें बिहार बुलाया उद्योग विभाग का जिम्मा दिया तो हम प्रदेश में रोजगार लगाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जारी किया विभाग का रिपोर्ट कार्ड, 1 साल के कामकाज का दिया लेखा-जोखा
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार पैदा करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. नई इथेनॉल पॉलिसी बिहार में बनाई गई है. चार जगहों पर इथेनॉल उत्पादन का उद्योग लग चुका है. बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा 614 औद्योगिक केंद्र की शुरुआत करने जा रहे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो लोग कहते थे कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकता है, इस बात को हमने चैलेंज के रूप में लिया है. बिहार में कल-कारखाने खोलने की मुहिम लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इथेनॉल उत्पादन केन्द्रों का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP