ETV Bharat / city

बिहार में उद्योग का माहौल है- शाहनवाज हुसैन - पटना न्यूज

कोरोना महामारी से पूरा विश्व आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश और राज्यों की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है. संकट काल में भी बिहार जैसे राज्य औद्योगिकरण को लेकर गंभीर हैं. आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश जारी है. पढ़िए पूरी खबर

बिहार में उद्योगपतियों को लाने की कवायद
बिहार में उद्योगपतियों को लाने की कवायद
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 3:39 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 3:58 AM IST

पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) के सूबे में उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास रंग ला रहा हैं. बिहार ने इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Of Bihar) के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. राज्य में जहां निर्बाध गति से लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं राज्य की सड़कें भी दुरुस्त है. कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) में अर्थव्यवस्था (Economy) चौतरफा चुनौतियों से जूझ रही है. बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं.

ये भी पढ़ें- '160 एकड़ में बनेगा मुजफ्फरपुर का मेगा फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग में आगे बढ़ेगा बिहार'

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों का दौरा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं. करोड़ों रुपए के निवेश के प्रस्ताव बिहार को मिले हैं. बिहार देश की उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है. इथेनॉल पॉलिसी को जहां मंजूरी दी गई है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन राज्य में उद्योग लगाने को लेकर लगातार चुनौतियों से जूझ रहे हैं.

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने रेल मंत्री से मिलकर बिहार के हस्तशिल्प खादी एवं हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री केंद्र खोलने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक जगह उपलब्ध कराने की गुजारिश की है. उद्यमी योजना के तहत नियमों का सरलीकरण किया गया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दूसरे राज्यों के उद्योगपतियों से मुलाकात करते हैं. बिहार में उद्योग लगाने के लिए उनकोआमंत्रित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन में आ रही दिक्कतें हुई दूर, अब लोन लेना हुआ और आसान

शाहनवाज अब तक दर्जन भर से ज्यादा राज्यों का दौरा भी कर चुके हैं. आने वाले दिनों में उद्योग मंत्री दूसरे राज्यों में जाकर भी इन्वेस्टर्स मीट करने की योजना बना रहे हैं. 'हमने आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश की है. बिहार को अब तक 32000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव हासिल हुए हैं हमें उम्मीद है कि आंकड़ा और अधिक होगा.' : शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

'सबसे पहले सरकार को एक टास्क फोर्स गठित करना चाहिए और उसके बाद सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए. उद्योगपतियों को जब सहूलियत और सुरक्षा मिलेगी तभी वह उद्योग लगाएंगे.' : डॉ विद्यार्थी विकास, अर्थशास्त्री

ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टर

बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सूबे में उद्योग जगत की तकदीर और तस्वीर बदलने की लगातार कवायद कर रहे हैे. कुछ दिन पहले यूपी के बाराबंकी स्थित एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park In Barabanki) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम पहलुओं की विस्तार से जानकारी हासिल की. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- अफगान संकट पर शाहनवाज ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- समाजवादी नेताओं ने तालिबान से स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना कर घोर अपराध किया: शाहनवाज

पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) के सूबे में उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास रंग ला रहा हैं. बिहार ने इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Of Bihar) के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. राज्य में जहां निर्बाध गति से लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं राज्य की सड़कें भी दुरुस्त है. कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) में अर्थव्यवस्था (Economy) चौतरफा चुनौतियों से जूझ रही है. बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं.

ये भी पढ़ें- '160 एकड़ में बनेगा मुजफ्फरपुर का मेगा फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग में आगे बढ़ेगा बिहार'

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों का दौरा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं. करोड़ों रुपए के निवेश के प्रस्ताव बिहार को मिले हैं. बिहार देश की उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है. इथेनॉल पॉलिसी को जहां मंजूरी दी गई है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन राज्य में उद्योग लगाने को लेकर लगातार चुनौतियों से जूझ रहे हैं.

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने रेल मंत्री से मिलकर बिहार के हस्तशिल्प खादी एवं हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री केंद्र खोलने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक जगह उपलब्ध कराने की गुजारिश की है. उद्यमी योजना के तहत नियमों का सरलीकरण किया गया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दूसरे राज्यों के उद्योगपतियों से मुलाकात करते हैं. बिहार में उद्योग लगाने के लिए उनकोआमंत्रित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन में आ रही दिक्कतें हुई दूर, अब लोन लेना हुआ और आसान

शाहनवाज अब तक दर्जन भर से ज्यादा राज्यों का दौरा भी कर चुके हैं. आने वाले दिनों में उद्योग मंत्री दूसरे राज्यों में जाकर भी इन्वेस्टर्स मीट करने की योजना बना रहे हैं. 'हमने आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश की है. बिहार को अब तक 32000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव हासिल हुए हैं हमें उम्मीद है कि आंकड़ा और अधिक होगा.' : शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

'सबसे पहले सरकार को एक टास्क फोर्स गठित करना चाहिए और उसके बाद सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए. उद्योगपतियों को जब सहूलियत और सुरक्षा मिलेगी तभी वह उद्योग लगाएंगे.' : डॉ विद्यार्थी विकास, अर्थशास्त्री

ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टर

बता दें कि बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सूबे में उद्योग जगत की तकदीर और तस्वीर बदलने की लगातार कवायद कर रहे हैे. कुछ दिन पहले यूपी के बाराबंकी स्थित एग्रो फूड पार्क (Agro Food Park In Barabanki) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तमाम पहलुओं की विस्तार से जानकारी हासिल की. बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- अफगान संकट पर शाहनवाज ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- समाजवादी नेताओं ने तालिबान से स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना कर घोर अपराध किया: शाहनवाज

Last Updated : Aug 22, 2021, 3:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.