पटना: राजधानी से बड़ी खबर छठे चरण के शिक्षक नियोजन से जुड़ी आ रही है. छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर चयनित शिक्षकों को फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद नियुक्ति पत्र मिल (Selected Teachers Get Appointment Letters in February) सकता है. शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इस बात की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री की सख्ती, कहा- अब वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं, पैसे हम देते हैं तो हिसाब भी हमें चाहिए
दरअसल, जुलाई और अगस्त महीने में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की दो राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. लेकिन 6 महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जिसे लेकर वे लगातार आंदोलनरत हैं. इधर शिक्षा विभाग का कहना था कि बिना सर्टिफिकेट की जांच कराए किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.
अब हाल ही में शिक्षा विभाग ने थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया है. ये काउंसलिंग 28 जनवरी तक पूरी होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट जांच के लिए आदेश जारी किए गए हैं. सर्टिफिकेट जांच को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि थर्ड राउंड की काउंसलिंग के बाद फरवरी के तीसरे हफ्ते तक सभी जिलों को चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच करा लेनी है. तीसरे हफ्ते के बाद हम नियुक्ति पत्र जारी कर सकेंगे.
आपको बता दें कि छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में 90762 प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली होनी है. लेकिन फर्स्ट और सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में 38000 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है. इसके अलावा बाकी करीब 13000 पदों के लिए थर्ड राउंड की काउंसलिंग जनवरी महीने में होगी. अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्टिफिकेट की जांच हो जाने पर फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद हम नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को देंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल- जो सवाल उठा रहे हैं वही जवाब देंगे
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP