ETV Bharat / city

छठ को लेकर तगड़ी सुरक्षा, गंगा घाट पर मेटल डिटेक्टर से हो रही है जांच - बिहार में छठ पूजा 10 नवंबर को

छठ घाट पर तैनात दंडाधिकारी और सभी पुलिसकर्मियों को प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया है कि छठ व्रतियों के आवागमन के रास्ते और छठ घाटों पर सघन जांच की जाए. इसी को लेकर बम स्क्वायड की टीम दानापुर में कई घाटों की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

ganga ghats in patna
ganga ghats in patna
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:00 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. आज संध्याकालीन अर्घ्य दिया जायेगा. गंगा घाटों ( Chhath Ghat Patna ) पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार छठ घाटों सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से घाटों की जांच-पड़ताल की जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व

एतियात के तौर पर दानापुर के विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बम स्काउड की टीम जांच कर रही है. नासरीगंज घाट, गुरुद्वारा घाट, पीपा पुल घाट, शाहपुर घाट सहित अन्य घाटों के चप्पे-चप्पे की जांच बम स्काउड की टीम कर रही है. घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा को लेकर ये जांच हो रही है.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नासरीगंज घाट आते रहे हैं और यहां से पटना के कंगन घाट तक जायजा लेते हैं. आज संध्याकालीन सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. संभावना है कि सीएम भी नासरीगंज घाट जाएंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.

इन्हें भी पढ़ें-छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि

दानापुर थाना के एसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रत को घाटों पर सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से जांच-पड़ताल की जी रही है. उन्होंने नासरीगंज घाट, नारियल घाट, गुरूद्वारा, पीपा पुल, कचहरी, शाहपुर व दाउदपुर घाट समेत अन्य घाटों पर मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही है.

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. आज संध्याकालीन अर्घ्य दिया जायेगा. गंगा घाटों ( Chhath Ghat Patna ) पर छठ पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इस बार छठ घाटों सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से घाटों की जांच-पड़ताल की जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व

एतियात के तौर पर दानापुर के विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बम स्काउड की टीम जांच कर रही है. नासरीगंज घाट, गुरुद्वारा घाट, पीपा पुल घाट, शाहपुर घाट सहित अन्य घाटों के चप्पे-चप्पे की जांच बम स्काउड की टीम कर रही है. घाटों पर व्रतियों की सुरक्षा को लेकर ये जांच हो रही है.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नासरीगंज घाट आते रहे हैं और यहां से पटना के कंगन घाट तक जायजा लेते हैं. आज संध्याकालीन सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. संभावना है कि सीएम भी नासरीगंज घाट जाएंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.

इन्हें भी पढ़ें-छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि

दानापुर थाना के एसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि छठ व्रत को घाटों पर सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से जांच-पड़ताल की जी रही है. उन्होंने नासरीगंज घाट, नारियल घाट, गुरूद्वारा, पीपा पुल, कचहरी, शाहपुर व दाउदपुर घाट समेत अन्य घाटों पर मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.