पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बिहार के विधानसभा भवन शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए 20 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी पटना सहित उनके अन्य कई समारोह स्थल और सुरक्षा की व्यवस्था कैसे की जाए इसकी अहम जानकारियां पुलिस के सैकड़ों पदाधिकारियों की दी गई.
ये भी पढ़ें- शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष
दरअसल, राष्ट्रपति के आगमन पर उनकी सुरक्षा को लेकर पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी ने पटना पुलिस के सैकड़ों पदाधिकारियों को पटना के बिहार विधानसभा परिसर में सुरक्षा से जुड़ी हुई अहम जानकारियां दी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एनएसजी की टीम भी पटना पहुंच चुकी है. पूरे बिहार विधानसभा कैंपस को डॉग स्क्वायड टीम और बम स्क्वायड के जरिए सुरक्षा जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 साल के बाद एक बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. राष्ट्रपति बिहार की धरती पर 45 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे.
इस दौरान वो बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के साथ-साथ महावीर मंदिर और पटना साहिब में मत्था भी टेकेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे 15 मिनट का सफर तय करके महामहिम राष्ट्रपति पालम हवाई अड्डा पहुंचेंगे वहां से 11:25 पर वह दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे और दोपहर 1:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक
एयरपोर्ट पर मौजूद विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच महामहिम राष्ट्रपति को राजभवन लाया जाएगा और इसके बाद वह 1:15 पर वह राजभवन पहुंचेंगे. राजभवन में लंच करने के बाद राष्ट्रपति राजभवन में ही विश्राम करेंगे. राजभवन में ही शाम 6:00 बजे पटना हाई कोर्ट के जज और उनकी पत्नी के साथ महामहिम चाय पर बुलाए गए विशेष आमंत्रण में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे.
21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे बिहार विधानसभा के लिए राजभवन से सुबह 10:40 पर निकलेंगे और 10 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर कैंपस में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगाएंगे. महामहिम के हाथों महाबोधि के पौधे का रोपण भी किया जाएगा जो बिहार विधानसभा के लिए एक अलग पहचान बनेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर
21 अक्टूबर की दोपहर 12:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति बिहार विधानसभा से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं, शाम 7:30 बजे देशरत्न मार्ग पर राष्ट्रपति के स्वागत में बिहार विधान सभा के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. महामहिम रात 9:10 पर राजभवन पहुंचेंगे और उसके बाद उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था राजभवन में ही की गई है.
वहीं, 22 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति सुबह 8:00 बजे राजभवन से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट तक हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन और पूजन के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति सुबह 8:40 पर पहुंचेंगे और वहां लगभग 20 मिनट तक रुकने के बाद महामहिम 9:25 पर वापस राज भवन पहुंच जाएंगे. दिन में 9:25 से 11:00 तक का समय रिजर्व रखा गया है.
ये भी पढ़ें- भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता
22 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए महामहिम प्रस्थान करेंगे 5 मिनट के बाद महामहिम का काफिला पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11:15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे. दिन में 1:00 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 पर राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे.
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा और आम लोगों की व्यवस्था को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में सुरक्षा ब्रीफिंग के दौरान पटना जिला अधिकारी और पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश के नेतृत्व में एक नया रोडमैप तैयार किया है. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक यही रोड मैप लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक
रोड मैप के तहत 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के मौके पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक या फिर कार्यक्रम के समाप्ति तक सिर्फ एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन और पास धारक वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी.
इन रूटों पर असर
आर ब्लॉक के ऊपर से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. इन रूटों से जाने वाले सभी वाहनों को वीरचंद पटेल पथ से होते हुए आयकर गोलंबर से बेली रोड से होते हुए पश्चिम की ओर जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आर ब्लॉक से नीचे हार्डिंग रोड में वाहनों के जाने की अनुमति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें- शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष
इस रूट से जाने वाले वाहन R-Block चौराहा से अटल पथ की ओर जा सकते हैं. मैगल्स रोड से हार्डिंग रोड में किसी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस रूट से जाने वाले सभी वाहन आर ब्लॉक चौराहे से आगे बढ़ेंगे. मैंगल्स रोड से सत्यमूर्ति गोलंबर और दरोगा राय स्मारक की तरफ जाने वाले वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. माल रोड से गुजरने वाले पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 1 तक की ओर चलने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा चितकोहरा पुल के नीचे से हज भवन रोड हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
इसे भी पढ़ें- बोले अशोक चौधरी- बिहार विस में बनेगा अशोक स्तंभ, शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास