ETV Bharat / city

पटना: ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षा बैठक में बोले परिवहन सचिव- जल्द खोले जा रहे वर्कशॉप - परिवहन सचिव

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कई ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि एसेंशियल-नॉन एसेंशियल मालवाहक वाहनों के आने जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. सभी ट्रांसपोर्टर मालवाहक वाहनों को निर्बाध रूप से चलाएं.

Sanjay Kumar Aggarwal held a review meeting with several transporters.
Sanjay Kumar Aggarwal held a review meeting with several transporters.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:54 PM IST

पटना: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कई ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मालवाहक वाहनों का परिचालन आसाना से हो सके इसपर चर्चा की गई. परिवहन भवन में बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं परिवहन सचिव को बताई. इस दौरान सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी अपने-अपने जिले में परिवहन ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक करें और उनकी समस्याओं को भी दूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि खराब ट्रकों को रिपेयर किया जा सके इसके लिए जिलों में वर्कशॉप भी खोले जा रहे हैंं.

गिट्टी-बालू छोड़ किसी भी मालवाहक वाहन के परिचालन पर रोक नहीं
सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गिट्टी-बालू छोड़ किसी भी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है. खाद्य सामग्री और दूसरी जरुरी सामानों के परिवहन की लगातार समीक्षा की जा रही है. खाद्य सामग्री के परिवहन पर किसी प्रकार की रोक नहीं हैं. ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन सचिव को बताया गया कि अन्य राज्यों में कहीं-कहीं कुछ समस्याएं हो रही हैं. इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन के दौरान कहीं भी समस्या हो तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समस्या के निपटारे के लिए उस राज्य से बात की जा सके.

'ड्राइवर को आने में परेशानी हो तो पास बनवा लें'
ट्रांसपोर्टरों ने ये भी कहा कि ट्रक ड्राइवर की कमी हो गई है, लॉक डाउन की वजह से ट्रक ड्राइवर को आने में परेशानी हो रही है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से वो वाहन नहीं चला पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रकों के परिचालन में समस्या हो रही है. इस पर संजय कुमार ने कहा कि ड्राइवर को आने में परेशानी हो तो पास बनवा लें, इसकी व्यवस्था की गई है. अगर तब भी ड्राइवर की समस्या हो रही है तो उन्हें जागरूक करें.

ट्रांसपोर्टरों ने ढाबा और टायर मैकेनिक की दुकान खोलने की मांगी इजाजत
ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है कि ढाबा और टायर मैकेनिक की दुकान खोलने की इजाजत दी जाए. परिवहन सचिव ने बताया कि ट्रक को रिपेयर किया जा सके इसके लिए जिलों में वर्कशॉप खोले जा रहे हैंं. वर्कशॉप खुलवाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पहले ही जरुरी निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अलावा डीएल, फिटनेस परमिट औऱ दूसरे कागजात जो लैप्स कर गए हैं उनकी मियाद 30 जून तक बढ़ा दी गई है.

'सभी ट्रांसपोर्टर मालवाहक वाहनों को निर्बाध रूप से चलाएं'
परिवहन सचिव ने बताया कि एसेंशियल या नॉन-एसेंशियल मालवाहक वाहनों के आने जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. सभी ट्रांसपोर्टर मालवाहक वाहनों को निर्बाध रूप से चलाएं. उन्होंने कहा कि कहा गिट्टी-बालू आदि को छोड़ किसी भी तरह के फूड प्रोडक्टस मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है. राज्य में आसानी से खाद्यान्न आपूर्ति की जा सके इसके लिए मालवाहक वाहनों का परिचालन जारी रखें.

पटना: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कई ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मालवाहक वाहनों का परिचालन आसाना से हो सके इसपर चर्चा की गई. परिवहन भवन में बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने अपनी समस्याएं परिवहन सचिव को बताई. इस दौरान सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी अपने-अपने जिले में परिवहन ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक करें और उनकी समस्याओं को भी दूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि खराब ट्रकों को रिपेयर किया जा सके इसके लिए जिलों में वर्कशॉप भी खोले जा रहे हैंं.

गिट्टी-बालू छोड़ किसी भी मालवाहक वाहन के परिचालन पर रोक नहीं
सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गिट्टी-बालू छोड़ किसी भी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है. खाद्य सामग्री और दूसरी जरुरी सामानों के परिवहन की लगातार समीक्षा की जा रही है. खाद्य सामग्री के परिवहन पर किसी प्रकार की रोक नहीं हैं. ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन सचिव को बताया गया कि अन्य राज्यों में कहीं-कहीं कुछ समस्याएं हो रही हैं. इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन के दौरान कहीं भी समस्या हो तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समस्या के निपटारे के लिए उस राज्य से बात की जा सके.

'ड्राइवर को आने में परेशानी हो तो पास बनवा लें'
ट्रांसपोर्टरों ने ये भी कहा कि ट्रक ड्राइवर की कमी हो गई है, लॉक डाउन की वजह से ट्रक ड्राइवर को आने में परेशानी हो रही है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से वो वाहन नहीं चला पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रकों के परिचालन में समस्या हो रही है. इस पर संजय कुमार ने कहा कि ड्राइवर को आने में परेशानी हो तो पास बनवा लें, इसकी व्यवस्था की गई है. अगर तब भी ड्राइवर की समस्या हो रही है तो उन्हें जागरूक करें.

ट्रांसपोर्टरों ने ढाबा और टायर मैकेनिक की दुकान खोलने की मांगी इजाजत
ट्रांसपोर्टरों ने मांग की है कि ढाबा और टायर मैकेनिक की दुकान खोलने की इजाजत दी जाए. परिवहन सचिव ने बताया कि ट्रक को रिपेयर किया जा सके इसके लिए जिलों में वर्कशॉप खोले जा रहे हैंं. वर्कशॉप खुलवाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पहले ही जरुरी निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके अलावा डीएल, फिटनेस परमिट औऱ दूसरे कागजात जो लैप्स कर गए हैं उनकी मियाद 30 जून तक बढ़ा दी गई है.

'सभी ट्रांसपोर्टर मालवाहक वाहनों को निर्बाध रूप से चलाएं'
परिवहन सचिव ने बताया कि एसेंशियल या नॉन-एसेंशियल मालवाहक वाहनों के आने जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. सभी ट्रांसपोर्टर मालवाहक वाहनों को निर्बाध रूप से चलाएं. उन्होंने कहा कि कहा गिट्टी-बालू आदि को छोड़ किसी भी तरह के फूड प्रोडक्टस मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं है. राज्य में आसानी से खाद्यान्न आपूर्ति की जा सके इसके लिए मालवाहक वाहनों का परिचालन जारी रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.