ETV Bharat / city

कुछ राजनीतिक दल अब छात्रों को बरगलाने का काम कर रहे : संजय जायसवाल - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार बंद पर संजय जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अब छात्रों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Sanjay Jaiswal
Sanjay Jaiswal
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:28 PM IST

पटना: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Result) तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ शुक्रवार को छात्र संगठनों के बुलाए गए बिहार बंद का मिलाजुला असर (Bihar Band Effect) देखा गया. इस बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- RRB-NTPC विरोध...जब सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे RJD कार्यकर्ता

इस बीच, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal Bihar BJP President) ने आरोप लगाया कि बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब छात्रों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में दूसरों के सहारे रोटियां सेंकने का एक अलग तौर तरीका है. रेल मंत्री ने एक उचित एवं सही निदान निकाल दिया है और सभी को अपनी बातें रखने का मौका भी दिया है, लेकिन बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब बच्चों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

जायसवाल ने छात्रों से राजनीतिक दलों के एजेंडे में नहीं पड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की. बीजेपी नेता ने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और परीक्षा के अभ्यार्थियों से बातचीत की थी और उनसे मिले सुझावों को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातकर उन्हें बताया था.

संजय जायसवाल ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''रेल मंत्री ने एक अच्छा फैसला लिया है. कोरोना काल के कारण रेलवे भर्ती परीक्षा में काफी विलंब हो गया था. सरकार इस निर्णय को जल्दी परीक्षा लेकर सुधारना चाहती थी, लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए अब एक पूरा रिव्यू पैनल बना है.''

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ''मेरी खुद रेल मंत्री से बात हुई है. उन्होंने ध्यान से समझ कर निदान के तरफ उचित कदम बढ़ा दिया है, कृपया कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को परेशानी हो. रेल मंत्री ने खुद यूपीएससी क्वालीफाई किया था और आईएएस ऑफिसर थे.'' उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए आगे लिखा, ''जिनकी नेतागिरी 20 वर्ष पहले हत्या, अपहरण और बूथ लूटने से ही चलती थी, वह आपका (छात्रों) का केवल लाभ उठाएंगे और आपके भविष्य को खतरे में डालेंगे.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest: पटना वाले खान सर बेकसूर या कसूरवार.. जानें बिहार के छात्रों के मन में क्या चल रहा है?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Result) तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ शुक्रवार को छात्र संगठनों के बुलाए गए बिहार बंद का मिलाजुला असर (Bihar Band Effect) देखा गया. इस बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया.

ये भी पढ़ें- RRB-NTPC विरोध...जब सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे RJD कार्यकर्ता

इस बीच, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal Bihar BJP President) ने आरोप लगाया कि बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब छात्रों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में दूसरों के सहारे रोटियां सेंकने का एक अलग तौर तरीका है. रेल मंत्री ने एक उचित एवं सही निदान निकाल दिया है और सभी को अपनी बातें रखने का मौका भी दिया है, लेकिन बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब बच्चों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

जायसवाल ने छात्रों से राजनीतिक दलों के एजेंडे में नहीं पड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की. बीजेपी नेता ने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और परीक्षा के अभ्यार्थियों से बातचीत की थी और उनसे मिले सुझावों को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातकर उन्हें बताया था.

संजय जायसवाल ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''रेल मंत्री ने एक अच्छा फैसला लिया है. कोरोना काल के कारण रेलवे भर्ती परीक्षा में काफी विलंब हो गया था. सरकार इस निर्णय को जल्दी परीक्षा लेकर सुधारना चाहती थी, लेकिन छात्रों की मांग को देखते हुए अब एक पूरा रिव्यू पैनल बना है.''

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ''मेरी खुद रेल मंत्री से बात हुई है. उन्होंने ध्यान से समझ कर निदान के तरफ उचित कदम बढ़ा दिया है, कृपया कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को परेशानी हो. रेल मंत्री ने खुद यूपीएससी क्वालीफाई किया था और आईएएस ऑफिसर थे.'' उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए आगे लिखा, ''जिनकी नेतागिरी 20 वर्ष पहले हत्या, अपहरण और बूथ लूटने से ही चलती थी, वह आपका (छात्रों) का केवल लाभ उठाएंगे और आपके भविष्य को खतरे में डालेंगे.

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest: पटना वाले खान सर बेकसूर या कसूरवार.. जानें बिहार के छात्रों के मन में क्या चल रहा है?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.