ETV Bharat / city

बालू माफियाओं का खूनी खेल जारी, रंगदारी देने के बाद भी नाविक की गोली मारकर हत्या

पटना के मनेर में बालू-माफिया ने रंगदारी देने के बाद भी एक नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजधानी में बालू माफिया का आंतक कायम
राजधानी में बालू माफिया का आंतक कायम
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 9:25 AM IST

पटना: राजधानी पटना में बालू माफिया (Sand Mafia in Patna) द्वारा लगातार रंगदारी को लेकर गोलीबारी (Firing in Illegal Sand Trading) की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एक बार फिर रंगदारी (Extortion) को लेकर राजधानी पटना से सटे मनेर में एक नाविक को बालू माफिया ने गोली मारकर हत्या कर दी और बड़े आराम से मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- अगले साल 22 जनवरी तक निलंबित रहेंगे ये दोनों IPS अधिकारी, अवैध बालू खनन में हुए थे सस्पेंड

दरअसल, पूरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर बालू घाट की है. जहां शेरपुर बालू घाट पर रंगदारी मांगने को लेकर बालू-माफिया ने अंधाधुंध फायरिंग की है. शेरपुर घाट पर काम कर रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इसी क्रम में राघोपुर वैशाली निवासी रुदल महतो को बालू-माफिया ने गोली मार दी. जिससे, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा को SP ने किया निलंबित, 50 हजार लेकर बालू ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप

मृतक के साथ आये नाव के लोगों ने कहा कि आए दिन बालू माफिया के द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जाती है और रंगदारी देने के बाद भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है. मंगलवार की शाम को हम सभी लोग वैशाली जिले के राघोपुर नाव के जरिए मनेर के शेरपुर तरफ आए थे. इसी दौरान शेरपुर गांव के पास बालू माफिया ने हमारी नाव को रोका और रंगदारी मांगने लगे हमलोगों ने रंगदारी के तौर पर 500 रुपए दे दिया. इसके बाद भी उन्होंने रुदल महतो के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नाविकों को शांत कराया. घटना के बाद रुदल महतो के परिजनों में कोहराम मच हुआ है.

ये भी पढ़ें- NH-19 के दोनों किनारों पर बालू के ढेर से जाम.. प्रशासन ने सरकारी दर पर कराया नीलाम

गौरतलब है कि बालू घाटों पर बालू वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आए दिन मनेर और बिहटा थाना इलाके में बालू माफिया के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बताते चले कि, कुछ माह पूर्व ही बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर बालू लेने के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना राय की हत्या कर दी गई थी. वहीं, दूसरी ओर मनेर थाना इलाके में भी बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में आए दिन गोलीबारी और हत्याएं भी होते आई है. एक बार फिर शेरपुर गांव के पास रंगदारी को लेकर बालू माफिया के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अपराधी बड़े आराम से फरार भी हो गए.

ये भी पढ़ें- माफियाओं ने बिहार में एनजीटी प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई, रेत का खनन जारी

'मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास मंगलवार की शाम राघोपुर वैशाली से आ रही, एक नाव पर सवार लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके बाद रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई और जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.' : सैयद इमरान मसूद, दानापुर एएसपी

वहीं, आए दिन हो रहे रंगदारी को लेकर मारपीट और वीडियो वायरल होने के मामले में एएसपी ने बताया कि वीडियो जो भी वायरल हो रही है उसकी जांच की जाएगी. जो दोषी होंगे उनपर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में मिलावटी पेट्रोल डीजल व अवैध खनन के खिलाफ जागा प्रशासन, DM ने कार्रवाई का दिया आदेश

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

नोट- इस तरह की किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

पटना: राजधानी पटना में बालू माफिया (Sand Mafia in Patna) द्वारा लगातार रंगदारी को लेकर गोलीबारी (Firing in Illegal Sand Trading) की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एक बार फिर रंगदारी (Extortion) को लेकर राजधानी पटना से सटे मनेर में एक नाविक को बालू माफिया ने गोली मारकर हत्या कर दी और बड़े आराम से मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- अगले साल 22 जनवरी तक निलंबित रहेंगे ये दोनों IPS अधिकारी, अवैध बालू खनन में हुए थे सस्पेंड

दरअसल, पूरी घटना मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर बालू घाट की है. जहां शेरपुर बालू घाट पर रंगदारी मांगने को लेकर बालू-माफिया ने अंधाधुंध फायरिंग की है. शेरपुर घाट पर काम कर रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इसी क्रम में राघोपुर वैशाली निवासी रुदल महतो को बालू-माफिया ने गोली मार दी. जिससे, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा को SP ने किया निलंबित, 50 हजार लेकर बालू ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप

मृतक के साथ आये नाव के लोगों ने कहा कि आए दिन बालू माफिया के द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जाती है और रंगदारी देने के बाद भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है. मंगलवार की शाम को हम सभी लोग वैशाली जिले के राघोपुर नाव के जरिए मनेर के शेरपुर तरफ आए थे. इसी दौरान शेरपुर गांव के पास बालू माफिया ने हमारी नाव को रोका और रंगदारी मांगने लगे हमलोगों ने रंगदारी के तौर पर 500 रुपए दे दिया. इसके बाद भी उन्होंने रुदल महतो के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नाविकों को शांत कराया. घटना के बाद रुदल महतो के परिजनों में कोहराम मच हुआ है.

ये भी पढ़ें- NH-19 के दोनों किनारों पर बालू के ढेर से जाम.. प्रशासन ने सरकारी दर पर कराया नीलाम

गौरतलब है कि बालू घाटों पर बालू वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आए दिन मनेर और बिहटा थाना इलाके में बालू माफिया के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बताते चले कि, कुछ माह पूर्व ही बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर बालू लेने के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसमें एक व्यक्ति मुन्ना राय की हत्या कर दी गई थी. वहीं, दूसरी ओर मनेर थाना इलाके में भी बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में आए दिन गोलीबारी और हत्याएं भी होते आई है. एक बार फिर शेरपुर गांव के पास रंगदारी को लेकर बालू माफिया के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अपराधी बड़े आराम से फरार भी हो गए.

ये भी पढ़ें- माफियाओं ने बिहार में एनजीटी प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाई, रेत का खनन जारी

'मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास मंगलवार की शाम राघोपुर वैशाली से आ रही, एक नाव पर सवार लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके बाद रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई और जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.' : सैयद इमरान मसूद, दानापुर एएसपी

वहीं, आए दिन हो रहे रंगदारी को लेकर मारपीट और वीडियो वायरल होने के मामले में एएसपी ने बताया कि वीडियो जो भी वायरल हो रही है उसकी जांच की जाएगी. जो दोषी होंगे उनपर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में मिलावटी पेट्रोल डीजल व अवैध खनन के खिलाफ जागा प्रशासन, DM ने कार्रवाई का दिया आदेश

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

नोट- इस तरह की किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Sep 22, 2021, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.