ETV Bharat / city

केरल से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

केरल से बिहार आना चाहते हैं तो पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करवा लें. केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला बिहार सरकार के द्वारा लिया गया है. जिसमें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सुरक्षाकर्मियों के बीच ड्यूटी बढ़ा दी गई है.

RTPCR
RTPCR
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:11 PM IST

पटना: केरल में कोविड के बढ़ते मामलों (Covid Cases In kerala) के बीच बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य से आने वाले लोगों को अब निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ( RT-PCR Negative Report) देनी होगी. इस स्थिति से निपटने के लिए पटना के तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा पटना और दरभंगा हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप आरटी-पीसीआर टेस्ट कराते-कराते थक गए तो जरूर पढ़ें ये खबर

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगर किसी यात्री की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो हमारे पास उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रावधान है."

"केरल के अलावा अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र से आता है, तो उसे शहर में अनुमति देने से पहले हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर परीक्षण से गुजरना होगा क्योंकि यह देश में कोविड की तीसरी लहर के आगमन का संकेत हो सकता है." - स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- केरल से तमिलनाडु जाना है तो RTPCR और टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी

14 दिन बाद पटना एम्स में गुरुवार रात एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. मृतक समस्तीपुर का रहने वाला है और उसे 24 अगस्त को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.

बिहार में गुरुवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें पटना और सहरसा के तीन-तीन मामले शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों से, केरल में रोजाना 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जो भारत में दर्ज होने वाले नए दैनिक मामलों का 65 प्रतिशत है.

पटना: केरल में कोविड के बढ़ते मामलों (Covid Cases In kerala) के बीच बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य से आने वाले लोगों को अब निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ( RT-PCR Negative Report) देनी होगी. इस स्थिति से निपटने के लिए पटना के तीन रेलवे स्टेशनों के अलावा पटना और दरभंगा हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की जांच के लिए मेडिकल टीमें भी लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप आरटी-पीसीआर टेस्ट कराते-कराते थक गए तो जरूर पढ़ें ये खबर

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगर किसी यात्री की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो हमारे पास उसे 14 दिनों के लिए आइसोलेशन सेंटर में भेजने का प्रावधान है."

"केरल के अलावा अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र से आता है, तो उसे शहर में अनुमति देने से पहले हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर परीक्षण से गुजरना होगा क्योंकि यह देश में कोविड की तीसरी लहर के आगमन का संकेत हो सकता है." - स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- केरल से तमिलनाडु जाना है तो RTPCR और टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी

14 दिन बाद पटना एम्स में गुरुवार रात एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. मृतक समस्तीपुर का रहने वाला है और उसे 24 अगस्त को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.

बिहार में गुरुवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए, जिनमें पटना और सहरसा के तीन-तीन मामले शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों से, केरल में रोजाना 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जो भारत में दर्ज होने वाले नए दैनिक मामलों का 65 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.