पटनाः पटना जंक्शन (Patna Junction) पर सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की गई है. सुबह और शाम की गश्ती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ (RPF) के द्वारा ऑपरेशन बॉक्स-2 और नंबर प्लेट अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी, रेलवे स्टेशनों पर की गई सघन चेकिंग
इस ऑपरेशन के तहत आरपीएफ के जवानों के द्वारा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की जारी है. साथ ही प्रतीक्षालय में बैठे यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है. आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
इस ऑपरेशन के तहत गाड़ियों का भी रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, जो महीनों से रेलवे के स्टैंड में खड़ी है. नंबर, गाड़ी का मॉडल, रंग आदि की जानकारी तैयार कर संबंधित थाने को भेजी जाएगी. बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर स्टैंड की सुविधा दी जाती है, लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि कई गाड़ियों को दोबारा कोई लेने भी नहीं आया.
इसे भी पढ़ें- अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र'
"रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ के द्वारा निरीक्षण कर स्टैंड में खड़ी गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टैंड के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है."- विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी
स्टैंड में खड़ी गाड़ियों के कारण रोज आने-जाने वाले वाहनों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह सही नहीं है. इसे देखते हुए लंबे समय से स्टैंड में खड़ी गाड़ियों का निपटान करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर गेट के पास बने स्टैंड में भी लगभग आधा दर्जन बाइक ऐसे हैं, जो विगत कई महीने से खड़े हैं. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को रेलवे सुरक्षा बल के माध्यम से रिकॉर्ड और संबंधित थाने को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.