ETV Bharat / city

राहुल के हेलीकॉप्टर को गांधी मैदान में उतरने की इजाजत नहीं, रोड शो के बदले गए रूट - patna sahuib

बदले हुए रूट के अनुसार राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर तक होगा.

राहुल गांधी
author img

By

Published : May 14, 2019, 2:23 PM IST

पटनाः 16 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कार्यक्रम है. पहले ये कार्यक्रम गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक तय किया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस रूट पर अनुमति नहीं मिल पाई. इसके चलते अब राहुल गांधी के रोड शो का रूट बदल दिया गया.

बदले हुए रूट के अनुसार राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर तक होगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद राजेंद्र नगर स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने दी जानकारी

जनता को दिया न्यौता
शक्ति सिंह गोहिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता एकत्रित हो. पटना साहिब में हुए अमित शाह के रोड शो पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी का रोड शो फ्लॉप शो रहा. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन बेमेल है. बीजेपी सबको ठगने का काम करती है. राहुल गांधी सच बोलने वाले राष्ट्रीय चेहरे हैं. जनता उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी.

पटनाः 16 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कार्यक्रम है. पहले ये कार्यक्रम गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक तय किया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इस रूट पर अनुमति नहीं मिल पाई. इसके चलते अब राहुल गांधी के रोड शो का रूट बदल दिया गया.

बदले हुए रूट के अनुसार राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. यह रोड शो तकरीबन 2 किलोमीटर तक होगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद राजेंद्र नगर स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है.

शक्ति सिंह गोहिल ने दी जानकारी

जनता को दिया न्यौता
शक्ति सिंह गोहिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता एकत्रित हो. पटना साहिब में हुए अमित शाह के रोड शो पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी का रोड शो फ्लॉप शो रहा. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन बेमेल है. बीजेपी सबको ठगने का काम करती है. राहुल गांधी सच बोलने वाले राष्ट्रीय चेहरे हैं. जनता उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी.

Intro:16 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कार्यक्रम है। पहले या कार्यक्रम गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक तय किया गया था। लेकिन अब राहुल गांधी के रोड शो का रूट बदल दिया गया है । पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से पहले के रूट का परमिशन नहीं दिया है। 16 तारीख को राहुल गांधी राजेंद्र नगर स्टेडियम के समीप दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे । यह जानकारी बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने दी।


Body:शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई । इसके बाद राजेंद्र नगर स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है । फिर राहुल गांधी दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक जो तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी है के रूट पर रोड शो करेंगे।
रोड शो की तैयारी के लिए एसपी जी की टीम पटना में कैंप कर रोड शो के इलाके का जायजा ले रही है।


Conclusion:कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो को फ्लॉप शो बताया । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने वाले राष्ट्रीय चेहरा हैं। उन्होंने वर्तमान के बीजेपी और जेडीयू की सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह बेमेल गठबंधन है । बीजेपी सबों को ठगने का काम करती है वे देश की जनता के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी ठगने का काम कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.