ETV Bharat / city

आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स' - Deepa Santosh Manjhi tweet on rohini acharya

पिछले कुछ दिनों से खबरों की सुर्खियों में तैर रहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बहू और मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने सीधे-सीधे हमला बोला है. उन्होने ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करके लालू की बेटी को 'टांय-टांय फिस्स' कर दिया है.

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:40 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों खबरों की सुर्खियों में तैर रही हैं. इसका वजह ये है कि वे लगातार मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही हैं. सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही हैं. सरकार के काम-काज के तरीकों को सवालों के घेरे में डाल रही हैं. क्या मजाल कि कोई लालू परिवार पर आरोप लगा दे.

सुशील मोदी ने बीते दिनों तेजस्वी यादव और लालू परिवार में एमबीबीएस डिग्रीधारी बेटियों की कोरोना काल में सेवा को लेकर सवाल उठाया तो रोहिणी ने एक के बाद एक ट्वीट करके सुशील मोदी को मुंहतोड़ जवाब दिया. कहानी में रंग तब आया जब रोहिणी के तंज और ट्वीट पर एक तरफ से चुप एनडीए के नेताओं में से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी निकलकर आईं, और रोहिणी के अंदाज में ही ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करके टांय-टांय फिस्स कर दिया.

दीपा संतोष मांझी के ट्वीट में क्या है?

दीपा संतोष मांझी ने बिहारी अंदाज में रोहिणी को जवाब देते हुए ना सिर्फ उनकी पढ़ाई को इस बीच लाया, बल्कि दूसरे ट्वीट में लालू परिवार की बहू रह चुकीं एशवर्या के बारे में भी बातें कर डाली.

पहला ट्वीट...
ये ट्वीट दीपा संतोष मांझी ने तब किया जब रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर 15 वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट नहीं खोले जाने पर तंज कसा.
"5 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल."

दीपा संतोष मांझी का पहला ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का पहला ट्वीट

दूसरा ट्वीट...
दूसरे ट्वीट में दीपा संतोष मांझी ने लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर हमला बोला. इसमें उन्होंने लिखा कि..
"बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते."

दीपा संतोष मांझी का दूसरा ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का दूसरा ट्वीट

तीसरा ट्वीट...
रोहिणी आचार्य के राजद के तारीफ वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए दीपा संतोष मांझी ने तीसरा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि..
"भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?"...

दीपा संतोष मांझी का तीसरा ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का तीसरा ट्वीट

फिलहाल, दीपा संतोष मांझी के इन ट्वीट्स पर राजद और रोहिणी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

पटनाः लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों खबरों की सुर्खियों में तैर रही हैं. इसका वजह ये है कि वे लगातार मुखर होकर सरकार का विरोध कर रही हैं. सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही हैं. सरकार के काम-काज के तरीकों को सवालों के घेरे में डाल रही हैं. क्या मजाल कि कोई लालू परिवार पर आरोप लगा दे.

सुशील मोदी ने बीते दिनों तेजस्वी यादव और लालू परिवार में एमबीबीएस डिग्रीधारी बेटियों की कोरोना काल में सेवा को लेकर सवाल उठाया तो रोहिणी ने एक के बाद एक ट्वीट करके सुशील मोदी को मुंहतोड़ जवाब दिया. कहानी में रंग तब आया जब रोहिणी के तंज और ट्वीट पर एक तरफ से चुप एनडीए के नेताओं में से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी निकलकर आईं, और रोहिणी के अंदाज में ही ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करके टांय-टांय फिस्स कर दिया.

दीपा संतोष मांझी के ट्वीट में क्या है?

दीपा संतोष मांझी ने बिहारी अंदाज में रोहिणी को जवाब देते हुए ना सिर्फ उनकी पढ़ाई को इस बीच लाया, बल्कि दूसरे ट्वीट में लालू परिवार की बहू रह चुकीं एशवर्या के बारे में भी बातें कर डाली.

पहला ट्वीट...
ये ट्वीट दीपा संतोष मांझी ने तब किया जब रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर 15 वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट नहीं खोले जाने पर तंज कसा.
"5 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल."

दीपा संतोष मांझी का पहला ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का पहला ट्वीट

दूसरा ट्वीट...
दूसरे ट्वीट में दीपा संतोष मांझी ने लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर हमला बोला. इसमें उन्होंने लिखा कि..
"बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते."

दीपा संतोष मांझी का दूसरा ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का दूसरा ट्वीट

तीसरा ट्वीट...
रोहिणी आचार्य के राजद के तारीफ वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए दीपा संतोष मांझी ने तीसरा ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि..
"भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?"...

दीपा संतोष मांझी का तीसरा ट्वीट
दीपा संतोष मांझी का तीसरा ट्वीट

फिलहाल, दीपा संतोष मांझी के इन ट्वीट्स पर राजद और रोहिणी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.