ETV Bharat / city

पूर्व मध्य रेल में दिखेगा ROB का जाल, आम बजट से East Central Rail के परियोजनाएं पकड़ेंगी रफ्तार - bihar news

पूर्व मध्य रेल में रेल ओवर ब्रिज का अधिक से अधिक निर्माण होगा (ROB will be Constructed More in East Central Rail). लोगों को समपार फाटक के पास में घंटों जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही साथ रेलवे प्रशासन के द्वारा वैसे समपार फाटक को चिन्हित किया जा रहा है जहां अधिक भीड़ होती है जहां लोगों को जाम में घंटों खड़े रहना पड़ता है. वहां पर भी आरओबी का निर्माण कराया जाएगा.

पूर्व मध्य रेल में दिखेगा ROB का जाल
पूर्व मध्य रेल में दिखेगा ROB का जाल
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:39 PM IST

पटना: बीते 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया (Union FM Presented General Budget). इसमें रेल बजट भी शामिल है. रेल बजट में पूर्व मध्य रेल को 6,549 करोड़ रुपए मिले हैं. इस धनराशि से पूर्व मध्य रेल में चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ-साथ रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में खर्च किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल को कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बजट का आवंटन हुआ है. पटना शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली मीठापुर आरओबी का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कुहासे के दिनों में स्वविवेक से ट्रेनों का परिचालन करते हैं लोको पायलट, यात्रियों की सुरक्षा का रखना होता है खास ख्याल

इस आरओबी का 90% निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. स्लैब के डिजाइन के कारण पिछले 2 सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है लेकिन अब डिजाइन एप्रूव्ड हो गया है. ऐसे में अब इस आरोबी का काम शुरू हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून तक इस आरओबी के निर्माण हो जाने से लोगों इसपर आवागमन शुरू हो जाएगा. इस आरओबी पर एक से दो स्लैब रखना है और जिसके बाद से करबिगहिया छोड़ से यातायात शुरू हो जाएगी. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar CPRO of East Central Railway) ने जानकारी दिया कि इस वित्तिय वर्ष में 17 रेल ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.

'सोननगर दुर्गावती के बीच आरओबी का निर्माण होगा. बजट में सोननगर गढवा के बीच आठ, आरा सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. पूर्व मध्य रेल में पुलों का जाल बिछाया जाएगा. इसके साथ राज्य में बेहतर यातायात के लिए करीब 55 नये रेलवे ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे इनमें से करीब 24 आरओबी समस्तीपुर रेल मंडल में प्रस्तावित हैं. इसमें, सर्वाधिक दरभंगा शहर में बनेगा. इससे सड़क मार्ग से गुजरने वालों को ट्रेन आने-जाने के समय रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.' - राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. और सोननगर के बीच चल रहे निर्माणाधीन आरओबी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. और सोननगर रेलखंड के बीच आरयूबी/आरओबी सहित इस रेलखंड के स्टेशनों के यार्ड का रिमॉडलिंग सहित विद्युत एवं सिगनल से जुड़े कई कार्य किया जा रहा है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से चिरेलापाथु के मध्य 49 तथा सोननगर से बगहा विशुनपुर के मध्य 1 समपार फाटक हैं. इनमें से 43 समपार फाटक पर आरओबी तथा शेष 7 समपार फाटक पर आरयूबी का प्रावधान किया गया है. बता दें कि गंजख्वाजा और चिरेलापाथु के मध्य सभी आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले समय में लगभग 12 दर्जन से अधिक रेल पुल पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बनाए जाएंगे. कार्ययोजना पर काम चल रहा है इनमें समस्तीपुर रेल मंडल में 24, दानापुर रेल मंडल में नौ, सोनपुर रेल मंडल में आठ, कटिहार रेल मंडल में चार है. साथ ही साथ ये बता ये भी बता दें कि फिलहाल अधिक व्यस्त रेलवे फाटकों की पहचान कर पहले चरण में उन पर आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया है और आगे भी पहचान कर बनाने की योजना है. बीते 1 फरवरी को केंद्रीय आम बजट से पूर्व मध्य रेल के परियोजनाओं को गति मिलेगा और लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Passes Away: फोन पर मुझसे कहती थीं, लता...लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीते 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया (Union FM Presented General Budget). इसमें रेल बजट भी शामिल है. रेल बजट में पूर्व मध्य रेल को 6,549 करोड़ रुपए मिले हैं. इस धनराशि से पूर्व मध्य रेल में चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ-साथ रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में खर्च किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल को कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बजट का आवंटन हुआ है. पटना शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली मीठापुर आरओबी का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कुहासे के दिनों में स्वविवेक से ट्रेनों का परिचालन करते हैं लोको पायलट, यात्रियों की सुरक्षा का रखना होता है खास ख्याल

इस आरओबी का 90% निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. स्लैब के डिजाइन के कारण पिछले 2 सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है लेकिन अब डिजाइन एप्रूव्ड हो गया है. ऐसे में अब इस आरोबी का काम शुरू हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून तक इस आरओबी के निर्माण हो जाने से लोगों इसपर आवागमन शुरू हो जाएगा. इस आरओबी पर एक से दो स्लैब रखना है और जिसके बाद से करबिगहिया छोड़ से यातायात शुरू हो जाएगी. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar CPRO of East Central Railway) ने जानकारी दिया कि इस वित्तिय वर्ष में 17 रेल ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.

'सोननगर दुर्गावती के बीच आरओबी का निर्माण होगा. बजट में सोननगर गढवा के बीच आठ, आरा सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. पूर्व मध्य रेल में पुलों का जाल बिछाया जाएगा. इसके साथ राज्य में बेहतर यातायात के लिए करीब 55 नये रेलवे ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे इनमें से करीब 24 आरओबी समस्तीपुर रेल मंडल में प्रस्तावित हैं. इसमें, सर्वाधिक दरभंगा शहर में बनेगा. इससे सड़क मार्ग से गुजरने वालों को ट्रेन आने-जाने के समय रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.' - राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. और सोननगर के बीच चल रहे निर्माणाधीन आरओबी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. और सोननगर रेलखंड के बीच आरयूबी/आरओबी सहित इस रेलखंड के स्टेशनों के यार्ड का रिमॉडलिंग सहित विद्युत एवं सिगनल से जुड़े कई कार्य किया जा रहा है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से चिरेलापाथु के मध्य 49 तथा सोननगर से बगहा विशुनपुर के मध्य 1 समपार फाटक हैं. इनमें से 43 समपार फाटक पर आरओबी तथा शेष 7 समपार फाटक पर आरयूबी का प्रावधान किया गया है. बता दें कि गंजख्वाजा और चिरेलापाथु के मध्य सभी आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले समय में लगभग 12 दर्जन से अधिक रेल पुल पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बनाए जाएंगे. कार्ययोजना पर काम चल रहा है इनमें समस्तीपुर रेल मंडल में 24, दानापुर रेल मंडल में नौ, सोनपुर रेल मंडल में आठ, कटिहार रेल मंडल में चार है. साथ ही साथ ये बता ये भी बता दें कि फिलहाल अधिक व्यस्त रेलवे फाटकों की पहचान कर पहले चरण में उन पर आरओबी बनाने का निर्णय लिया गया है और आगे भी पहचान कर बनाने की योजना है. बीते 1 फरवरी को केंद्रीय आम बजट से पूर्व मध्य रेल के परियोजनाओं को गति मिलेगा और लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Video: सरस्वती पूजा में लगे अश्लील ठुमके, तमंचा लहराकर नाची डांसर.. वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Passes Away: फोन पर मुझसे कहती थीं, लता...लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.