ETV Bharat / city

मंत्री नितिन नवीन ने नितिन गडकरी का जताया आभार, कहा- 'हम केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरे'

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि आमस से दरभंगा एक्स्प्रेस वे का खंड है, उसके निर्माण के लिए 2185.75 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति मिली है.

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 11:11 PM IST

पटना: इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 119 डी के बलभद्रपुर से बेला नवादा तक जो आमस से दरभंगा एक्स्प्रेस वे का खंड है उसके निर्माण के लिए 2185.75 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है. नितिन गडकरी ने बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजना के संबंध में बताया कि सारण जिले में एनएच 19 पर प्रस्तावित चार लेन रिविलगंज बायपास (छपरा मांझी) खंड के निर्माण के लिए 295.24 करोड़ की राशि की बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग का 58 अरब से अधिक का बजट पास, बोले मंत्री- 4 एक्सप्रेस वे पर काम जारी

बीआरटी योजना के तहत एनएच 227 एल के उमा गांव जंक्शन के पास हटवारिया से कलुआहि तक एनएच 527 ए के बिदेश्वरस्थान से भेजा तक इन चयनित सड़क खंड के पुनर्वास उन्नयन और 2- लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) के निर्माण के लिए 1473.20 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम केंद्र सरकार की आकांक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया और कहा कि बिहार के द्वारा समर्पित परियोजनाओं का एक-एक कर केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल रही है. पथ निर्माण विभाग का एनएच उपभाग कठिन परिस्थितियों में केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरा है.


नितिन नवीन ने जानकारी दी कि इस साल 385 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने पूरा कर लिया है. साथ ही निर्माण का टार्गेट 99% हासिल किया है, जो लगभग 304 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल लक्ष्य से ज्यादा कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण समय से हो विभाग की प्राथमिकताओं में है.

पटना: इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 119 डी के बलभद्रपुर से बेला नवादा तक जो आमस से दरभंगा एक्स्प्रेस वे का खंड है उसके निर्माण के लिए 2185.75 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है. नितिन गडकरी ने बिहार के राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजना के संबंध में बताया कि सारण जिले में एनएच 19 पर प्रस्तावित चार लेन रिविलगंज बायपास (छपरा मांझी) खंड के निर्माण के लिए 295.24 करोड़ की राशि की बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें- पथ निर्माण विभाग का 58 अरब से अधिक का बजट पास, बोले मंत्री- 4 एक्सप्रेस वे पर काम जारी

बीआरटी योजना के तहत एनएच 227 एल के उमा गांव जंक्शन के पास हटवारिया से कलुआहि तक एनएच 527 ए के बिदेश्वरस्थान से भेजा तक इन चयनित सड़क खंड के पुनर्वास उन्नयन और 2- लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) के निर्माण के लिए 1473.20 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम केंद्र सरकार की आकांक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया और कहा कि बिहार के द्वारा समर्पित परियोजनाओं का एक-एक कर केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल रही है. पथ निर्माण विभाग का एनएच उपभाग कठिन परिस्थितियों में केंद्र सरकार के मानकों पर खरा उतरा है.


नितिन नवीन ने जानकारी दी कि इस साल 385 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने पूरा कर लिया है. साथ ही निर्माण का टार्गेट 99% हासिल किया है, जो लगभग 304 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल लक्ष्य से ज्यादा कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण समय से हो विभाग की प्राथमिकताओं में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.