पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अंतरात्मा को जगाने के लिए विशेष प्रदर्शन करेगा. राजद ने मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार का संरक्षक बताते हुए अब जल संसाधन मंत्रालय को लेकर भी सवाल उठाए हैं. राजद नेता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और सवाल उठाया है कि आखिर कैसे एक खास व्यक्ति को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर करोड़ों का टेंडर दे दिया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood : 15 जिलों के 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, अब तक 53 लोगों की मौत
राजद नेता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा हुआ पत्र जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री से जल संसाधन विभाग से संबंधित एक गंभीर मामले की जांच कराने की मांग की गई है. मामला विभाग के टेंडर से जुड़ा है. राजद का आरोप है कि विभाग का टेंडर मंत्री के खास रिश्तेदारों को ही दिया गया और वह भी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर.
सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जवाब में इस बात का खुलासा हुआ है कि गोविंद कुमार झा नामक व्यक्ति ने जो टेंडर हासिल किया है, वह फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर टेंडर हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ग्रस्त इलाकों का CM नीतीश ने लिया जायजा
'मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार के पोषक बने हुए हैं उनके संरक्षण में सब कुछ हो रहा है इसलिए हम उनके अंतरआत्मा जगाने का काम करेंगे.' : शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजद
वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर लगाए जा रहे आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि जो खुद आकंठ भ्रष्टाचार की गंगा में डूबे हुए हैं वो दूसरों पर क्या आरोप लगाएंगे. अगर राजद के पास साक्ष्य हैं तो उपलब्ध कराएं सरकार कार्रवाई करेगी.
'जो लोग खुद भ्रष्टाचार की गंगा बहाते रहे हैं वह दूसरे पर क्या आरोप लगाएंगे. अगर उनके पास ठोस साक्ष्य है तो उसे उपलब्ध कराएं, सरकार कार्रवाई करेगी.' : प्रेम रंजन पटेल, भाजपा नेता
ये भी पढ़ें- गंडक में उफानः कहीं फिर टूट ना जाए 70 घाट पुल की सड़क, बचाने के लिए यह है तैयारी
ये भी पढ़ें- जल संसाधन विभाग की सीएम ने की समीक्षा, कहा- वाल्मीकिनगर को बनाना चाहते हैं इको टूरिज्म सेंटर