पटना: जदयू (JDU) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) शुक्रवार को बिहार (Bihar) आ रहे हैं. उनके स्वागत को लेकर पटना में जबरदस्त तैयारी हो रही है. पटना आने से पहले ललन सिंह ने एक ट्वीट कर राजद (RJD) पर हमला बोला है. ललन सिंह के इस ट्वीट पर अब राजद ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें:ललन सिंह की अपील- युवाओं..आपने रूह कंपाने वाला जंगलराज कहां देखा? अपने बुजुर्गों से पूछिए
अब ललन सिंह के ट्वीट पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं ही नहीं युवाओं के माता पिता को भी पता है कि ये 16 वर्षों के राक्षस राज से बेहतर था राजद का शासन काल. उन्होंने कहा कि ललन सिंह अभी नए-नए अध्यक्ष बने हैं उन्हें अपने सांसदों को संभालना चाहिए क्योंकि उनके सांसद कभी भी पाला बदल सकते हैं.
प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार ने कहा कि अब ये घिसा-पिटा कैसेट नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नौजवान सड़कों पर रोजगार की मांग करते हैं. तो वर्तमान सरकार उनपर लाठियां बरसाती हैं. लेकिन ऐसा कल्चर राजद शासनकाल में नहीं था. राजद प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के राज से कहीं ज्यादा बेहतर था राजद का शासन काल.
दरअसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें युवा साथियों का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने लिखा है कि 1990 से 2005 का दौर रूह कंपाने वाला जंगलराज था. 18 से 25 वर्ष के युवा साथियों को अपने आस-पड़ोस और अपने घर के बुजुर्गों से उन दिनों की बात जान लेनी चाहिए. सामाजिक न्याय के साथ विकास करने वाली जदयू से जुड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें:पोस्टरों से पटा पटना: ललन सिंह की दिल्ली में ताजपोशी के बाद पटना में स्वागत की जबरदस्त तैयारी