ETV Bharat / city

JP नड्डा के बयान पर भड़का RJD, कहा- BJP को भारतीय संविधान में आस्था नहीं

जेपी नड्डा के बयान को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला (RJD attacks BJP) है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नड्डा के बयान से साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी को संविधान में आस्था नहीं है और वह इसे बदलने के अभियान में लगी हुई है.

RJD
RJD leader
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 9:52 AM IST

पटना: आरजेडी ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी.' आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था (RJD said BJP does not have faith on constitution) नहीं है और वह इसे बदलने के अभियान में लगी हुई है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के ऐसे ऊल-जलूल बयानों की निंदा की.

ये भी पढ़ें: केंद्र की नीतियों के खिलाफ,धीरे-धीरे ही सही, साथ दिख रहे हैं राजद और कांग्रेस

आरजेडी प्रवक्ता ने जताई आपत्तिः चितरंजन गगन ने जेपी नड्डा के बयान पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‌ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी. बीजेपी इसी अभियान में लगी हुई है.

लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्णः चितरंजन गगन ने यह भी कहा कि यह देश और लोकतंत्र के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी पहले से ही अगाह करते रहे हैं कि भाजपा देश के संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति की व्यवस्था लागू करना चाह रही है, उसकी सच्चाई अब सामने आ गई है.

उन्होंने कहा कि आज जो दल एनडीए में शामिल हैं, उन्हें भी एकदलीय अधिनायकवाद पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. यदि बीजेपी अपने इस‌ मिशन में कामयाब होती है तो इसके लिए वे भी समान रूप से जिम्मेवार माने जायेंगे और और भावी पीढ़ी इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः महंगाई पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, मुझे 'शर्म' आती है ऐसे नेताओं पर

पटना: आरजेडी ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी.' आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था (RJD said BJP does not have faith on constitution) नहीं है और वह इसे बदलने के अभियान में लगी हुई है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के ऐसे ऊल-जलूल बयानों की निंदा की.

ये भी पढ़ें: केंद्र की नीतियों के खिलाफ,धीरे-धीरे ही सही, साथ दिख रहे हैं राजद और कांग्रेस

आरजेडी प्रवक्ता ने जताई आपत्तिः चितरंजन गगन ने जेपी नड्डा के बयान पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‌ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी. बीजेपी इसी अभियान में लगी हुई है.

लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्णः चितरंजन गगन ने यह भी कहा कि यह देश और लोकतंत्र के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी पहले से ही अगाह करते रहे हैं कि भाजपा देश के संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति की व्यवस्था लागू करना चाह रही है, उसकी सच्चाई अब सामने आ गई है.

उन्होंने कहा कि आज जो दल एनडीए में शामिल हैं, उन्हें भी एकदलीय अधिनायकवाद पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. यदि बीजेपी अपने इस‌ मिशन में कामयाब होती है तो इसके लिए वे भी समान रूप से जिम्मेवार माने जायेंगे और और भावी पीढ़ी इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः महंगाई पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, मुझे 'शर्म' आती है ऐसे नेताओं पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.