पटना: बिहार में एक बार फिर दलितों के नाम पर सियासत तेज हो गयी है. अब राजद (RJD) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) में दलित राजनीति को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर कहा था कि आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार के मामले में राजद के लोग राजनीति कर रहे है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पांव पसारने की जुगत में नीतीश, ओम प्रकाश चौटाला से की बात
इसे लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav) ने तंज कसा है. सिर्फ यही नहीं, राजद प्रवक्ता ने मांझी को माइंडलेस तक कह डाला. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी दलित हितैषी नहीं हैं. सिर्फ राजनीति करने के लिए वो दलितों की बात करते है. जिस तरह आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार (IAS officer Sudhir Kumar) का मामला सामने आया. थाने में उनकी शिकायत नहीं ली गयी. इस मामले में मांझी ने तरह-तरह के बयान दिए हैं. इससे साफ हो गया कि वे किस तरह की राजनीति कर रहे हैं.
यादव ने कहा कि सुधीर कुमार के मामले में मुख्यमंत्री से लेकर उनके इर्द-गिर्द के कई अधिकारी भी जांच के जद में हैं. ऐसे मामले में मांझी को सुधीर कुमार के साथ होना चाहिए क्योंकि वो दलित अधिकारी हैं. उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि आजकल बिहार में जो माइंडलेस सरकार चल रही है, मांझी भी उसका हिस्सा हैं. जिस तरह सुधीर कुमार के मामले पर उनकी प्रतिक्रिया आयी है, उससे स्पष्ट है कि वो भी माइंडलेस की तरह ही वक्तव्य दे रहे हैं.
राजद प्रवक्ता के इस बयान पर हम प्रवक्ता विजय यादव (HAM Spokesperson Vijay Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राजद नेताओ के पास कोई काम नहीं है. इसीलिए दलितों को लेकर राजनीति करते हैं. सच्चाई यह है कि हमारे नेता जीतन राम मांझी दलितों के नेता हैं और दलितों की भलाई के लिए हमेशा काम करते हैं. मांझी ही बिहार में ऐसे नेता हैं जिन्हें झूठ बर्दाश्त नहीं होता है.
विजय यादव ने कहा मांझी हमेशा सच ही बोलते हैं. आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार का मामला उस समय का है जब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री थे. सुधीर कुमार पर कार्रवाई हुई थी. उस समय राजद को दलितों को लेकर प्रेम नहीं झलकता था. आज राजद के लोगों को दलित प्रेम याद आया है. सिर्फ और सिर्फ ऐसे मामले को लेकर राजद के लोग राजनीति कर रहे हैं. उससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला.