पटना: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए में जारी घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चाल, चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है. उनके नेता लोजपा को लेकर जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, उससे साफ है कि एनडीए में चुनाव से पहले सिरफुटौव्वल शुरू हो चुका है.
संजय पासवान के ट्वीट पर निशाना
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम पहले से कहते रहे हैं कि मतलब निकल जाने के बाद बीजेपी किसी को भी पहचानती तक नहीं. आज बिहार में वही हो रहा है. बीजेपी विधान पार्षद संजय पासवान के लोजपा नेताओं पर किये गए ट्वीट पर भी तिवारी ने निशाना साधा.
'सबक सिखाएगी जनता'
आरजेडी नेता ने कहा कि जो लोग महागठबंधन पर बयानबाजी करते हैं, आज अपने गठबंधन के बारे में कुछ जवाब नहीं दे रहें. इस बार चुनाव में जनता जान गई है कि इन्होंने बिहार के लिए क्या किया है. जिस तरह इनके नेता कोरोना संक्रमण काल में लोगों की जान बचाने के बजाय चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं, जनता इन्हें सबक सिखाएगी.
'गरीब मजदूर दिखाएंगें सत्ता से बाहर का रास्ता'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य की गरीब जनता कोरोना संक्रमण काल मे लगातार मुसीबत झेल रही है. इसके साथ ही सरकार के झूठे वायदों से भी परेशान हो रही है. यही गरीब मजदूर इस बार इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगें.