पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद मनोज झा को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान जाने से रोक (Manoj Jha not Allowed to Go to Pakistan) दिया है. मनोज झा को पाकिस्तान जाने के लिए विदेश मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी है. उन्हें 20 अक्टूबर को पाकिस्तान जाना था. 20 से 24 अक्टूबर तक बाघा बाॅर्डर होते हुए उनका लाहौर जाने का कार्यक्रम था. इसके लिए उन्हें एफसीआरए क्लीयरेंस भी मिल चुकी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने बीच में रोड़ा अटका दिया.
ये भी पढ़ेंः अर्बन क्यूब मॉल को तेजस्वी का बताना गलत, 48 घंटे में भेजेंगे मीडिया को मानहानि का नोटिस, बोले मनोज झा
बिना कारण बताए विदेश मंत्रालय ने खारिज किया आवेदनः पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने पर मनोज झा ने कहा कि उन्हें सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक चिट्ठी मिली थी. इस चिट्ठी में उनके दो दिवसीय सम्मेलन के लिए लाहौर दौरे के दौरान विदेशी आतिथ्य स्वीकार करने के लिए फॉरेन कॉन्ट्रीबूटेशन (रेगुलेशन) एक्ट, 2010 की धारा 6 के तहत पूर्व अनुमति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन को मंजूरी दे दी गई है. लेकिन, विदेश मंत्रालय ने बिना कोई कारण बताए 'राजनीतिक मंजूरी' के उनके आवेदन को खारिज कर दिया.
मनोज झा को आसमां जहांगीर फाउंडेशन से मिला था निमंत्रणः सांसद मनोज झा को आसमां जहांगीर फाउंडेशन (Asma Jehangir Foundation), द पाकिस्तान बार काउंसिल, द सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान और एजीएचएस लीगल एड सेल की तरफ से निमंत्रण दिया गया था. आरजेडी के सांसद मनोज झा ने बताया कि उन्हें 20 से 24 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान जाना था. मनोज झा ने चौथे आसमां जहांगीर कॉन्फ्रेंस (Asma Jahangir Conference) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 22 से 23 अक्टूबर तक लाहौर में चौथी आसमां जहांगीर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को सांसद मनोज झा को एक विषय पर अपनी बात रखनी थी.
पाकिस्तान में मानवाधिकार पर हिन्दुस्तान का नजरिया रखताः सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलने पर मनोज झा ने सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मैं वहां हिंदुस्तान का पक्ष रखने के लिए जा रहा था.आसमां जहांगीर ताउम्र मानवाधिकारों की बात करती रही हैं और अगर मैं वहां जाता तो हिंदुस्तान का नजरिया रखता. हमारे यहां फैसले लेने में ऐसे लोग बैठे हैं जो विशाल हृदय से नहीं सोच रहे. हम तो हिंदुस्तान का पक्ष रखने के लिए जा रहे थे.
"पकिस्तान जाने के लिए अनुमति नहीं देना सरकार का एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. हमारे यहां फैसले लेने में ऐसे लोग बैठे हैं जो विशाल हृदय से नहीं सोच रहे. मैं तो वहां हिन्दुस्तान का पक्ष रखने के लिए ही जा रहा था" - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
ये भी पढ़ेंः RJD सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग