पटना: मानसून सत्र ( Monsoon Session Of Bihar Assembly ) को लेकर पटना के बिस्कोमान भवन में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल की बैठक ( RJD Legislature Party Meeting ) हुई है. इस बैठक में आरजेडी के तमाम विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए. 30 जुलाई तक राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी विधायक सदन के अंदर नहीं जाएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है. हालांकि पार्टी के तमाम विधायक विधानसभा परिसर में मौजूद रहेंगे और बाहर रहकर ही अपना विरोध प्रकट करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें आरजेडी के सभी विधायक और विधान पार्षद सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के लिये सुझाव दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 मार्च को विधानसभा में जो दुर्भाग्य पूर्ण घटना हुई, वह अत्यंत निंदनीय थी. विधानसभा में उस घटना पर वाद-विवाद की चर्चा की अनुमति नहीं देना, लोकतंत्र की हत्या है. विपक्ष का अर्थ सिर्फ विधायक नहीं होता है, बल्कि आम जनता भी होता है.
ये भी पढ़ें- बिहार NDA में खेला शुरू... गिरने वाली है नीतीश सरकार... तेजस्वी 15 अगस्त को फहराएंगे झंडा, RJD विधायक का दावा
तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी विधायक और कार्यकर्ता धारदार आंदोलन की रूप रेखा तैयार करें. अपनी लड़ाई को वे कैसे लड़ेंगे, इसके लिये विचार दें. आम अवाम को अपनी बात कैसे पहुचाएंगे, इसपर भी अपनी राय दें. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराना बहुत जरूरी है. सरकार को इस जनगणना को कराने के लिये दबाव भी बनाना है.
ये भी पढ़ें- विधानमंडल सत्र का दूसरा दिन: 23 मार्च की घटना को लेकर विपक्ष का हंगामा
बता दें कि 23 मार्च को विधानसभा (Bihar Assembly) में हुए हंगामे के विरोध में विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग कर रहा है. विधायकों की पिटाई के मामले में स्पीकर ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
वहीं, विपक्ष का आरोप है कि बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है. जब तक इस मामले में दोषी अन्य पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक विपक्ष का विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- यहां नीतीश जी ठीक हैं, वहां योगी जी को जो करना था वो किए...क्या कहना चाहते हैं मुकेश सहनी?
बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को जिस प्रकार से मारपीट की घटना हुई थी, उसका असर मानसून सत्र में भी साफ दिख रहा है. विपक्ष ने उस घटना को लेकर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि 26 जुलाई से शुरू हुए बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा.