ETV Bharat / city

जनसंख्या नियंत्रण नीति पर बोले मंत्री सुधाकर सिंह- 'RSS को इतनी चिंता तो शादी करके बच्चे पैदा करें' - कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने RSS पर बोला हमला

नीतीश के नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी (Population Control Policy) पर बोले पहले आरएसएस के लोगों को शादी कर के बच्चे पैदा करना चाहिए. लोग जानते हैं कि किस तरह से समाज को तोड़ने का काम बीजेपी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं.(Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने ईटीवी भारत से बात की और क्या कुछ कहा पढ़ें-

http://10.10.50.75//bihar/13-September-2022/br-pat-02-krishimantrionamitshahdaaura-pkg-bh10040_13092022102536_1309f_1663044936_548.jpg
http://10.10.50.75//bihar/13-September-2022/br-pat-02-krishimantrionamitshahdaaura-pkg-bh10040_13092022102536_1309f_1663044936_1030.jpg
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 3:43 PM IST

पटना: आरजेडी नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप (sudhakar singh accused in rice scam) है. विवादों के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (agriculture minister sudhakar singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. वहीं सीमांचल के मुद्दे और पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने etv Bharat से कहा की अगर प्रजनन दर से इतनी चिंता है तो बीजेपी और आरएसएस वाले अपना प्रजनन दर बढ़ाए. पहले आरएसएस के लोगों को शादी कर के बच्चे पैदा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

सबको पता है बीजेपी का एजेंडा: उन्होंने आगे कहा की बीजेपी बकवास बात करती है और उनका एजेंडा सबको पता है. वही सीमांचल में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनके आने से से पहले जिस तरह से बीजेपी के नेता उस क्षेत्र के प्रजनन दर को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यह बहुत ही हास्यास्पद है उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं. अगर उन्हें प्रजनन दर ही बढ़ाना है तो वह क्यों नहीं शादी कर बच्चे पैदा कर रहे हैं उन्हें किसने रोका है.

"जिस तरह से बीजेपी के नेता उस क्षेत्र के प्रजनन दर को लेकर चर्चा करते हैं बहुत ही हास्यास्पद है. आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं अगर उन्हें प्रजनन दर ही बढ़ाना है तो वह क्यों नहीं शादी कर के बच्चे पैदा कर रहे हैं उन्हें किसने रोका है." - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री

आरोपों पर क्या बोले सुधाकर सिंह?: बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, मैं सजायाफ्ता तो हूं नहीं. यह 2013 का मामला है तो यह सवाल मुझसे आज क्यों पूछा जा रहा है. इस तरह के केस ज्यादातर राजनेताओं पर होते हैं. अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहराता है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.

अमित शाह के दौरे पर दी प्रतीक्रिया

"अमित शाह के दौरे से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमित शाह वहां सभा करें या वहां रैली करें कोई मतलब नहीं है लोग जानते हैं कि किस तरह से समाज को तोड़ने का काम बीजेपी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं और पहले भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते रहे हैं. उस क्षेत्र के लोग इस बार भी बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे " - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री

RJD प्रदेश जगदानंद के बेटे हैं सुधाकर सिंह : बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें-दागी मंत्रियों पर बोले मंत्री शमीम अहमद.. BJP और RJD के MLA की सूची बनाकर कर लीजिए आंकलन


पटना: आरजेडी नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप (sudhakar singh accused in rice scam) है. विवादों के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (agriculture minister sudhakar singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. वहीं सीमांचल के मुद्दे और पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने etv Bharat से कहा की अगर प्रजनन दर से इतनी चिंता है तो बीजेपी और आरएसएस वाले अपना प्रजनन दर बढ़ाए. पहले आरएसएस के लोगों को शादी कर के बच्चे पैदा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

सबको पता है बीजेपी का एजेंडा: उन्होंने आगे कहा की बीजेपी बकवास बात करती है और उनका एजेंडा सबको पता है. वही सीमांचल में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनके आने से से पहले जिस तरह से बीजेपी के नेता उस क्षेत्र के प्रजनन दर को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यह बहुत ही हास्यास्पद है उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं. अगर उन्हें प्रजनन दर ही बढ़ाना है तो वह क्यों नहीं शादी कर बच्चे पैदा कर रहे हैं उन्हें किसने रोका है.

"जिस तरह से बीजेपी के नेता उस क्षेत्र के प्रजनन दर को लेकर चर्चा करते हैं बहुत ही हास्यास्पद है. आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं अगर उन्हें प्रजनन दर ही बढ़ाना है तो वह क्यों नहीं शादी कर के बच्चे पैदा कर रहे हैं उन्हें किसने रोका है." - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री

आरोपों पर क्या बोले सुधाकर सिंह?: बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है, मैं सजायाफ्ता तो हूं नहीं. यह 2013 का मामला है तो यह सवाल मुझसे आज क्यों पूछा जा रहा है. इस तरह के केस ज्यादातर राजनेताओं पर होते हैं. अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहराता है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा.

अमित शाह के दौरे पर दी प्रतीक्रिया

"अमित शाह के दौरे से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमित शाह वहां सभा करें या वहां रैली करें कोई मतलब नहीं है लोग जानते हैं कि किस तरह से समाज को तोड़ने का काम बीजेपी और आरएसएस के लोग कर रहे हैं और पहले भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते रहे हैं. उस क्षेत्र के लोग इस बार भी बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे " - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री

RJD प्रदेश जगदानंद के बेटे हैं सुधाकर सिंह : बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे.

ये भी पढ़ें-दागी मंत्रियों पर बोले मंत्री शमीम अहमद.. BJP और RJD के MLA की सूची बनाकर कर लीजिए आंकलन


Last Updated : Sep 13, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.