पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में पोस्टर वॉर जारी है. एनडीए ने दो नए पोस्टर चस्पा किए हैं, जिनमें पीएम मोदी सीएम नीतीश की तारीफ करते दिखाए गए हैं. एनडीए के इस पोस्टर पर अब आरजेडी ने तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दोनों को सांप और नेवले की जोड़ी की संज्ञा दी.
आरजेडी का पलटवार
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह सब जगजाहिर है कि पिछले दिनों इन दोनों के संबंध कैसे थे. दोनो नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. अब चुनाव का समय है, इस समय लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए बीजेपी-जेडीयू इस तरह के पोस्टर लगा रहे हैं. एनडीए पर हमला करते हुए तिवारी ने कहा कि नीतीश और मोदी की जोड़ी सांप और नेवले की तरह है. दोनों ही अवसरवादी हैं.
![bihar assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-rjd-on-nda-poster-7205536_20092020125317_2009f_1600586597_905.jpg)
पोस्टर पॉलिटिक्स जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर से तैयारी में जुटे हैं. बीते दिनों राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर के जरिए लालू परिवार को घेरने की कोशिश की गई थी. आज पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ के पुल बांधे गए है. पोस्टर के जरिए एनडीए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि एनडीए के घटक दल बीजेपी और जेडीयू में बेहतर तालमेल है.