पटना: राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया (RJD has decided to make Tejashwi Yadav CM) गया. यह बातें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह शुक्रवार को पटना में आयोजित एक बैठक में कहीं। इस बैठक में राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ. तनवीर हसन और संचालन सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी देवकिशुन ठाकुर ने किया.
ये भी पढ़ें- आखिर तेजस्वी यादव को याद आईं सुष्मिता सेन, पढ़ें पूरी खबर
'हम सभी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का जो संकल्प लिया है. इसे मूर्तरूप देने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, हमारा प्रारंभिक कमिटी (बूथ कमिटी) सशक्त और मजबूत हो. साथ ही हमारा सांगठनिक संरचना प्रभावशाली हो.' - जगदानन्द सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
'सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश का पालन करते हुए, बिना भेदभाव के निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करना है.' - उदय नारायण चौधरी, राजद राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी
राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक : बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, सहायक राज्य निर्वाची पदाधिकारी सारिका पासवान, ई.अशोक यादव उपस्थित थे. मीटिंग में सर्वप्रथम सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने पार्टी द्वारा घोषित संगठनात्मक चुनाव (2022-2025) संबंधी दिशा-निर्देश तथा चुनावी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को बताया गया.
बैठक में राजद के कई नेता शामिल : बैठक में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर हसन ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारी का गठन कर ससमय राज्य चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दें. जिससे चुनाव निष्पक्ष एवं प्रक्रिया के अन्तर्गत पूरा किया जा सके. बैठक में राजद उपाध्यक्ष शिवचंद्र राम, विधायक रणविजय साहू, राकेश कुमार रौशन, फतेह बहादुर सिंह, सतीश कुमार दास, विनय यादव, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव, सीताराम यादव, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, विधान परिषद सदस्य मो. कारी सोहैब, विधान परिषद सदस्य कार्तिकेय कुमार, अजय कुमार सिंह, सौरभ सिंह, रिंकू यादव, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, ऋषि मिश्रा, सचितानंद यादव, एज्या यादव, श्रवण कुशवाहा, अनिल कुमार साधु, डाॅ उर्मिला ठाकुर, ऋतु जायसवाल, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, अरविन्द सहनी सहित सभी जिला निर्वाचन एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.