ETV Bharat / city

RJD Fans नाश्ता वाला स्टॉल पर तेजप्रताप ने ली चाय की चुस्की, सेल्फी भी खिंचवाई - अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी

राजधानी में चाय बेचने वालों की खबरें हाल के दिनों में आई है. युवा चाय स्टॉल खोलकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं. बेवफा चायवाला से लेकर ग्रेजुएट चाय वाली और कमांडो चाय वाला ने खूब सुर्खियां बटोरी है. राजधानी में अब आरजेडी फैन चाय वाला (RJD Fans Chai Wala) व नाश्ता वाला काफी चर्चा में है. पढ़ें क्या है इनके चर्चा की वजह..

आरजेडी चाय वाला
आरजेडी चाय वाला
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:16 PM IST

पटनाः राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में युवा नये-नये ब्रांड से चाय कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ग्रेजुएट चाय वाली, रैपर चाय वाला, कमांडो चाय वाला, बेवफा चायवाला के बाद पटना में आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला स्टॉल खोला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल नालंदा निवासी अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी (Akhilendra Yadav Hindustani) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के सरकारी आवास के सामने आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला (RJD Fans Chai Wala In Patna) स्टॉल खोला है.

पढ़ें-चाय के शौकीन लालू: रांची के CBI कोर्ट कैंपस से अशोक की चाय पिये बिना नहीं लौटते हैं RJD सुप्रीमो

"आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला स्टॉल पर चाय पीकर अच्छा लगा. इनकी चाय बहुत अच्छी है और अखिलेन्द्र ने आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयास किया है, यह जानकर अच्छा लगा."- तेज प्रताप यादव, विधायक

तेजप्रताप ने भी ली चाय की चुस्कीः राज्य भर से आने वाले राजद कार्यकर्ता और आम लोग चाय का आनंद ले ही रहे हैं. इसी बीच सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने इस चाय स्टॉल पर चाय की चुस्की ली और चाय और युवक के प्रयास की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इनकी चाय बहुत अच्छी है. चाय पीने के बाद तेज प्रताप यादव ने अखिलेन्द्र के साथ सेल्फी भी ली.

अखिलेन्द्र ने लालू के बताया गरीबों का मसीहाः इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. इस मौके पर अखिलेन्द्र ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से अब चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है. अखिलेंद्र ने खुद को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का फैन बताता है. अखिलेन्द्र ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. लालू जी को दुकान पर चाय पिलाने का मौका मिले तो अच्छा लगेगा.

पढ़ें- प्यार में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला' नाम से दुकान

पढ़े- लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली 'पीना ही पड़ेगा'


पढ़े- पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

पटनाः राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में युवा नये-नये ब्रांड से चाय कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ग्रेजुएट चाय वाली, रैपर चाय वाला, कमांडो चाय वाला, बेवफा चायवाला के बाद पटना में आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला स्टॉल खोला इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल नालंदा निवासी अखिलेन्द्र यादव हिंदुस्तानी (Akhilendra Yadav Hindustani) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के सरकारी आवास के सामने आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला (RJD Fans Chai Wala In Patna) स्टॉल खोला है.

पढ़ें-चाय के शौकीन लालू: रांची के CBI कोर्ट कैंपस से अशोक की चाय पिये बिना नहीं लौटते हैं RJD सुप्रीमो

"आरजेडी फैन चाय व नाश्ता वाला स्टॉल पर चाय पीकर अच्छा लगा. इनकी चाय बहुत अच्छी है और अखिलेन्द्र ने आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयास किया है, यह जानकर अच्छा लगा."- तेज प्रताप यादव, विधायक

तेजप्रताप ने भी ली चाय की चुस्कीः राज्य भर से आने वाले राजद कार्यकर्ता और आम लोग चाय का आनंद ले ही रहे हैं. इसी बीच सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने इस चाय स्टॉल पर चाय की चुस्की ली और चाय और युवक के प्रयास की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इनकी चाय बहुत अच्छी है. चाय पीने के बाद तेज प्रताप यादव ने अखिलेन्द्र के साथ सेल्फी भी ली.

अखिलेन्द्र ने लालू के बताया गरीबों का मसीहाः इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. इस मौके पर अखिलेन्द्र ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से अब चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है. अखिलेंद्र ने खुद को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का फैन बताता है. अखिलेन्द्र ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं. लालू जी को दुकान पर चाय पिलाने का मौका मिले तो अच्छा लगेगा.

पढ़ें- प्यार में चोट खाए B.Pharma युवक ने खोली 'बेवफा चायवाला' नाम से दुकान

पढ़े- लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली 'पीना ही पड़ेगा'


पढ़े- पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.