पटना: बिहार विधानसभा में उपचुनाव हाईप्रोफाइल सीट दरौंदा से बीजेपी के बागी नेता करनजीत सिंह उर्फ व्यास जी ने निर्दलीय विधायक के रूप में जीत दर्ज की है. इसपर राजद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दरौंदा की जनता ने सुशील मोदी के विरोध में मतदान किया है. सुशील मोदी ने भरी सभा में करणजीत सिंह को बेइज्जत किया था.
'सरकार के विरोध में जनता ने दिया वोट'
राजद नेता चितरंजन गगन ने निर्दलीय विधायक करणजीत सिंह की जीत को सरकार से जनता का बदला बताया है. राजद नेता ने कहा कि भले ही करणजीत सिंह खुद को भाजपा का सच्चा नेता कहें, लेकिन सुशील मोदी ने भरी सभा में उनको बेईज्जत किया था. उसके बाद उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया. इसी को लेकर जनता ने सुशील मोदी और जदयू दोनों के विरोध में करणजीत सिंह को वोट दिया. इस वजह से राजद का वोट भी करणजीत सिंह को ही मिल गया, जिसके कारण राजद इस सीट पर हार गई.
करणजीत सिंह ने खुद को बताया बीजेपी का सिपाही
दरौंदा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी करणजीत सिंह के जीत के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि ये उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है. वहीं, बीजेपी ने उन्हें चुनाव से पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था, जिस कारण उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. शनिवार को करणजीत सिंह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय आये थे और खुद को बीजेपी का सिपाही भी कहा था.