ETV Bharat / city

वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक - lalu yadav Virtual meeting

जेल से बाहर निकलते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक्शन में दिख रहे हैं. अभी वे पार्टी के शीर्ष नेताओं, विधायकों और अन्य नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग कर कर रहे हैं. यहां जानिए पल-पल के अपडेट्स..

rjd-chief-lalu-yadav-virtual-meeting
rjd-chief-lalu-yadav-virtual-meeting
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:16 PM IST

Updated : May 9, 2021, 8:07 PM IST

पटना/नई दिल्लीः हाल ही में जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव की पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए. लालू यादव ने लगभग साढ़े तीन साल बाद महज 3 मिनट ही बोल पाए. खराब स्वास्थ्य के कारण इसके बाद उन्होंने नमस्कार करते हुए अपनी बात को समाप्त कर दिया.

पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करते लालू प्रसाद यादव
पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करते लालू प्रसाद यादव

क्या बोल रहे हैं लालू?
लालू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि देश अभी संकट की स्थिति में है. उन्होंने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद करने की बात कही है. विधायकों से लालू यादव ने कहा कि अभी जनता की सेवा कीजिए. वहीं अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया है. इसलिए अभी बाहर नहीं निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 41 माह बाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव: LIVE

वर्चुअल बैठक की बड़ी बातें..

  1. सभी अपने क्षेत्रों में अस्थायी राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित करें. सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हॉल अथवा स्कूल या सामुदायिक भवनों को चिन्हित करें जिनका राजद कोविड केयर अथवा आइसोलेशन सेंटर के रूप में सदुपयोग किया जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए वहां बिस्तर, ऑक्सिजन सिलिंडर, निर्बाध बिजली आपूर्ति, दवाएं, साफ सफाई और मरीज़ो के लिए 24 घण्टे डॉक्टरी सलाह सुनिश्चित करवाएँ.
  2. पार्टी द्वारा हर ज़िला में राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का प्रयास है जिसमें कोविड मरीज़ों को शुरुआती लक्षण दिखने पर दवा किट और अन्य ज़रूरी मदद उपलब्ध कराया जा सके.
  3. सुनिश्चित करें कि आपके विधायक निधि का एक एक पैसा आपके क्षेत्र में व्यय हो रहा है कि नहीं? इसमें किसी प्रकार के घालमेल या बंदरबांट के प्रति सजग रहें.
  4. लगातार अपने क्षेत्र के अस्पतालों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जाँच पड़ताल करते रहें. वहां दिखाई देनेवाली किसी भी प्रकार की कमी, सरकारी कोताही, प्रशासनिक लीपापोती या कर्मियों द्वारा मरीज़ो व परिजनों की अनदेखी या दुर्व्यवहार का फोटो खिंचवाएं, वीडियो बनवाएं और कड़ा विरोध दर्ज करें.
  5. राजद तमाम सरकारी संसाधनों, जीवनरक्षण उपकरणों और साधारण दवाओं की कमी के बावजूद प्रदेशवासियों की सेवा में लीन चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ़्रंटलाइन योद्धाओं का हार्दिक साधुवाद करती है.
  6. राजद विशेष रूप से चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों, सफ़ाईकर्मियों और योद्धाओं को जो अस्पतालों से लेकर शमशान घाटों तक पूर्ण समर्पण भाव से मानव सेवा में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे है उनके प्रति पार्टी हार्दिक आभार प्रकट करती है तथा उन्हें सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन राशि देने की माँग करती है.
  7. सभी विधायकऔर नेता, प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार का उत्तम विकल्प सुनिश्चित करें। इसके अलावा मरीज़ो के परिजनों और निर्धन स्थानीय निवासियों के लिए स्थानीय लोगों व प्रशासन के सहयोग से कम्युनिटी किचन की शुरुआत करें.
  8. अपने क्षेत्र में ज़रूरी दवाओं, इंजेक्शन या ऑक्सिजन सिलिंडर की किसी प्रकार की जमाखोरी, मुनाफाखोरी या कालाबाज़ारी को हर कीमत पर रोकें. यह भी सुनिश्चित करें आपके क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में बेड या किसी अन्य सुविधा के लिए वहां के सरकारी बाबू परिजनों से घूस ना वसूलें.
  9. जितना सम्भव हो सके उतनी संख्या में अपने नाम से क्षेत्र में एम्बुलेंस चलवाएं. दवाओं का इंतज़ाम रखे और क्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कोशिश करें.
  10. लालू यादव ने अपील करते हुए कहा कि राजद के जो प्रत्याशी जीत कर विधायक बने हैं, और जो ज़बरदस्ती हराए गए है उन सभी प्रत्याशियों से मेरी अपील है कि इस वक्त एक हो जाएं, मानवता पर संकट आया है इसे मिल कर सुलझाएं और यथासंभव ज़रूरतमंदों की मदद करें.
    देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस, यूपी में 17 मई तक बढ़ा कर्फ्यू

हाल ही में जेल से बाहर आये हैं लालू
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकले है. करीब तीन साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए. बता दें कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं.

पटना/नई दिल्लीः हाल ही में जेल से बाहर आए लालू प्रसाद यादव की पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए. लालू यादव ने लगभग साढ़े तीन साल बाद महज 3 मिनट ही बोल पाए. खराब स्वास्थ्य के कारण इसके बाद उन्होंने नमस्कार करते हुए अपनी बात को समाप्त कर दिया.

पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करते लालू प्रसाद यादव
पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करते लालू प्रसाद यादव

क्या बोल रहे हैं लालू?
लालू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि देश अभी संकट की स्थिति में है. उन्होंने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद करने की बात कही है. विधायकों से लालू यादव ने कहा कि अभी जनता की सेवा कीजिए. वहीं अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया है. इसलिए अभी बाहर नहीं निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 41 माह बाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव: LIVE

वर्चुअल बैठक की बड़ी बातें..

  1. सभी अपने क्षेत्रों में अस्थायी राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित करें. सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हॉल अथवा स्कूल या सामुदायिक भवनों को चिन्हित करें जिनका राजद कोविड केयर अथवा आइसोलेशन सेंटर के रूप में सदुपयोग किया जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए वहां बिस्तर, ऑक्सिजन सिलिंडर, निर्बाध बिजली आपूर्ति, दवाएं, साफ सफाई और मरीज़ो के लिए 24 घण्टे डॉक्टरी सलाह सुनिश्चित करवाएँ.
  2. पार्टी द्वारा हर ज़िला में राजद कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का प्रयास है जिसमें कोविड मरीज़ों को शुरुआती लक्षण दिखने पर दवा किट और अन्य ज़रूरी मदद उपलब्ध कराया जा सके.
  3. सुनिश्चित करें कि आपके विधायक निधि का एक एक पैसा आपके क्षेत्र में व्यय हो रहा है कि नहीं? इसमें किसी प्रकार के घालमेल या बंदरबांट के प्रति सजग रहें.
  4. लगातार अपने क्षेत्र के अस्पतालों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जाँच पड़ताल करते रहें. वहां दिखाई देनेवाली किसी भी प्रकार की कमी, सरकारी कोताही, प्रशासनिक लीपापोती या कर्मियों द्वारा मरीज़ो व परिजनों की अनदेखी या दुर्व्यवहार का फोटो खिंचवाएं, वीडियो बनवाएं और कड़ा विरोध दर्ज करें.
  5. राजद तमाम सरकारी संसाधनों, जीवनरक्षण उपकरणों और साधारण दवाओं की कमी के बावजूद प्रदेशवासियों की सेवा में लीन चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ़्रंटलाइन योद्धाओं का हार्दिक साधुवाद करती है.
  6. राजद विशेष रूप से चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों, सफ़ाईकर्मियों और योद्धाओं को जो अस्पतालों से लेकर शमशान घाटों तक पूर्ण समर्पण भाव से मानव सेवा में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे है उनके प्रति पार्टी हार्दिक आभार प्रकट करती है तथा उन्हें सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन राशि देने की माँग करती है.
  7. सभी विधायकऔर नेता, प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार का उत्तम विकल्प सुनिश्चित करें। इसके अलावा मरीज़ो के परिजनों और निर्धन स्थानीय निवासियों के लिए स्थानीय लोगों व प्रशासन के सहयोग से कम्युनिटी किचन की शुरुआत करें.
  8. अपने क्षेत्र में ज़रूरी दवाओं, इंजेक्शन या ऑक्सिजन सिलिंडर की किसी प्रकार की जमाखोरी, मुनाफाखोरी या कालाबाज़ारी को हर कीमत पर रोकें. यह भी सुनिश्चित करें आपके क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में बेड या किसी अन्य सुविधा के लिए वहां के सरकारी बाबू परिजनों से घूस ना वसूलें.
  9. जितना सम्भव हो सके उतनी संख्या में अपने नाम से क्षेत्र में एम्बुलेंस चलवाएं. दवाओं का इंतज़ाम रखे और क्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कोशिश करें.
  10. लालू यादव ने अपील करते हुए कहा कि राजद के जो प्रत्याशी जीत कर विधायक बने हैं, और जो ज़बरदस्ती हराए गए है उन सभी प्रत्याशियों से मेरी अपील है कि इस वक्त एक हो जाएं, मानवता पर संकट आया है इसे मिल कर सुलझाएं और यथासंभव ज़रूरतमंदों की मदद करें.
    देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस, यूपी में 17 मई तक बढ़ा कर्फ्यू

हाल ही में जेल से बाहर आये हैं लालू
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकले है. करीब तीन साल की सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए. बता दें कि लालू प्रसाद यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे हैं और जमानत पर जेल से बाहर हैं.

Last Updated : May 9, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.