ETV Bharat / city

Lalu Health Update: लालू यादव की सेहत में सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में हुए शिफ्ट - पटना न्यूज

लालू प्रसाद की तबीयत (Lalu Health Update) में लगातार सुधार हो रहा है. तीन दिन पहले उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटाया गया था और वो सहारा लेकर चल भी पा रहे थे. लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को 6 जुलाई शाम को पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया था. पढ़ें लालू का हेल्थ अपडेट

लालू की तबीयत में सुधार
लालू की तबीयत में सुधार
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:25 PM IST

पटना/नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Health Update) के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उनका दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा है. लालू सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने बताया कि अब उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

लालू यादव की सेहत में पहले से अब सुधार: राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया कि अब लालू प्रसाद कि तबीयत पहले से काफी बेहतर (RJD Chief Lalu Prasad Yadav Health Update ) है. हालांकि किडनी की दिक्कतें बनी हुई हैं. उनका क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है, लेकिन अब स्थिति पहले से स्टेबल है. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा बोलने से मना किया है. डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.

बुधवार को एम्स में कराया गया था भर्ती: बता दें कि बुधवार शाम को लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. लालू यादव की सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है. एक दिन पहले ही बेटी मीसा भारती ने दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें लालू यादव मुस्कुराते हुए नजर आए थे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था: इससे पहले शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि ''लालू जी की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. हमने पहले भी लोगों से अपील की थी कि भ्रामक खबरों से सचेत रहें. तीन चार दिनों में लालू जी की तबीयत में बहुत सुधार हुआ है. जिन्होंने प्रार्थना की थी, उन सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने कबूल की है.''

तेज प्रताप का भावुक पोस्ट : लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्विटर पर भावुक पोस्ट (Tej Pratap Yadav on Lalu Health) की थी. उन्होंने लिखा था, ''पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइए. आप है तो सब है. प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नही आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...''

सीढ़ियों से गिर गए थे लालू यादव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर लालू यादव सीढ़ियों से गिर गए थे. उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी. 3 जुलाई यानी रविवार को लालू एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर आ गए थे. लेकिन 4 जुलाई सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव का पूरा शरीर लॉक, तेजस्वी बोले- 3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Health Update: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बोले तेजस्वी- 'चल रहा इलाज, ना आएं अस्पताल'


पटना/नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Health Update) के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उनका दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा है. लालू सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने बताया कि अब उनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

लालू यादव की सेहत में पहले से अब सुधार: राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया कि अब लालू प्रसाद कि तबीयत पहले से काफी बेहतर (RJD Chief Lalu Prasad Yadav Health Update ) है. हालांकि किडनी की दिक्कतें बनी हुई हैं. उनका क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है, लेकिन अब स्थिति पहले से स्टेबल है. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा बोलने से मना किया है. डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.

बुधवार को एम्स में कराया गया था भर्ती: बता दें कि बुधवार शाम को लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. लालू यादव की सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है. एक दिन पहले ही बेटी मीसा भारती ने दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें लालू यादव मुस्कुराते हुए नजर आए थे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था: इससे पहले शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि ''लालू जी की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. हमने पहले भी लोगों से अपील की थी कि भ्रामक खबरों से सचेत रहें. तीन चार दिनों में लालू जी की तबीयत में बहुत सुधार हुआ है. जिन्होंने प्रार्थना की थी, उन सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने कबूल की है.''

तेज प्रताप का भावुक पोस्ट : लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्विटर पर भावुक पोस्ट (Tej Pratap Yadav on Lalu Health) की थी. उन्होंने लिखा था, ''पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइए. आप है तो सब है. प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नही आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...''

सीढ़ियों से गिर गए थे लालू यादव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर लालू यादव सीढ़ियों से गिर गए थे. उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी. 3 जुलाई यानी रविवार को लालू एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर आ गए थे. लेकिन 4 जुलाई सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: लालू यादव का पूरा शरीर लॉक, तेजस्वी बोले- 3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Health Update: सोशल मीडिया पर लाइव आकर बोले तेजस्वी- 'चल रहा इलाज, ना आएं अस्पताल'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.